पटना: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच को लेकर के क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय क्रिकेट प्रशंसक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच से पहले शनिवार सुबह पटना के करुणा क्रिकेट अकादमी में युवा क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन कार्यक्रम किया. युवा क्रिकेटरों ने कहा कि पिछली बार जिस तरह पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से हराया था उसी तरह इस बार भारतीय टीम को पाकिस्तान को करारी शिकस्त देनी चाहिए.
पढ़ें-Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरे मुकाबले को लेकर बिहटा में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह
विराट कोहली से युवा खेलाड़ियों की उम्मीदें: हवन पूजन कर रहे क्रिकेट प्रशंसक युवराज यादव ने कहा कि इस मैच में एक बार फिर से विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. जसप्रीत बुमराह भी टीम में पूरी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि पिछली हार का भारतीय टीम बेहतर तरीके से बदला लेगी. क्रिकेट प्रशंसक नीतीश कुमार ने कहा कि विराट कोहली ने प्रैक्टिस मैच में 158 रन की पारी खेली है तो एक बार फिर से उनसे काफी उम्मीदें हैं.
"उम्मीद है कि विराट कोहली एक बार फिर से पाकिस्तान टीम के छक्के छुड़ाएंगे और ईशान किशन भी पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ेंगे. इशान किशन यदि चार नंबर पर खेलते हैं तो यह उनके लिए बेहतर होगा क्योंकि ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी बेहतर रहेगी." -युवा क्रिकेटर
चेजिंग में एक्सपर्ट है टीम इंडिया: युवा क्रिकेटर प्रियांशु राज ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. शाम में आज क्रिकेट प्रैक्टिस नहीं होगी और सुबह में ही उन्होंने अपनी प्रेक्टिस पूरी कर ली है. 3:00 बजे से जब मैच शुरू होगा वह टीवी से चिपक जाएंगे और मैच खत्म होने के बाद ही हटेंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि मैच इंडियन टीम ही जीतेगी. युवा क्रिकेटर अमर विकास ने कहा कि भारतीय टीम चेज करने में मास्टर है और चेजिंग एक्सपर्ट विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं.
"बेहतर होगा कि भारतीय टीम पहले बॉलिंग करें. बोलिंग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं लेकिन स्पिन बॉलर की जोड़ी में हम कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को देखना चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि यह मुकाबला कांटे भरा होगा लेकिन अंत में मैच टीम इंडिया ही जीतेगी."- प्रियांशु राज, युवा क्रिकेटर