पटना: कोरोना वायरस के कहर के बीच लागू लॉकडाउन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचन में मुफ्त खाना खिलाने का आदेश दिया था. इन दिनों वह लगातार सामुदायिक किचन का वर्चुअल जायजा ले रहे हैं, ताकि हकीकत पता चल सके. इसी कड़ी में सोमवार को नीतीश कुमार ने जहानाबाद जिले की एक महिला हसरा खातून से बात की.
जहानाबाद की हसरा खातून ने मुख्यमंत्री से कहा कि सामुदायिक किचन में घर से बढ़िया खाना मिल रहा है. खुद तो खाते ही हैं. परिवार वालों के लिए घर भी ले जाते हैं. हर दिन सब्जियां बदल-बदल कर दी जा रही है.
'घर से बढ़िया खाना मिल रहा है. घर में खाना नहीं बनाते हैं. पापड़, अचार, मूली मिलता है और टेबल कुर्सी पर बैठकर खाते हैं. साथ ही पंखा का हवा भी लगता है. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद': -जहानाबाद की हसरा खातून
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लाभुकों से की बातचीत
इस दौरान सीएम नीतीश को डीएम ने घूम-घूम कर किचन, खाना खाने की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया. हसरा खातून के अलावा एक अन्य व्यक्ति से बात कर खाना के बारे में जानकारी ली तो सभी ने खाना को अच्छा बताते हुए सरकार की इस व्यवस्था और इसके सफल संचालन की तारीफ की, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतोष व्यक्त किया.