ETV Bharat / state

डांस प्लस 6 के विजेता बने हर्ष, खुशी से छलकी मां की आंखें - Dance Plus Six

पटनासिटी के हर्ष केसरी टीवी चैनल स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 के विजेता बने हैं. हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा और कोरियोग्राफर को दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Harsh Kesari
हर्ष केसरी
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:16 PM IST

पटना: टेलीविजन चैनल स्टार प्लस (Star Plus) के डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 (Dance Plus 6) के विजेता पटनासिटी के हर्ष केसरी बने हैं. प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और फराह खान (Farah Khan) ने हर्ष को विनर प्राइज दिया. बेटे की कामयाबी की खबर सुनते ही मां की आंखें भर आईं. शनिवार को हर्ष केसरी पटना पहुंचे तो जश्न का माहौल बन गया. लोगों ने भांगड़ा कर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता, बिहार सरकार के विशेष गृह सचिव आईजी विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार इकाई के विकास सहनी समेत कई लोगों ने हर्ष को बधाई दी और सम्मान देने की घोषणा की. इस मौके पर हर्ष केसरी ने कहा, 'मन में जज्बा हो तो हर कामयाबी पाई जा सकती है. टैलेंट अगर आप में है तो गरीबी बाधा नहीं हो सकती. मेरे माता-पिता ने छोटे दुकान से होने वाली आमदनी से मेरी परवरिश की. उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. उनके आशीर्वाद से मैं इस मंजिल तक पहुंच पाया हूं.'

देखें वीडियो

"मैं आज जो कुछ भी हूं वह अपने मम्मी-पापा और कोरियोग्राफर की वजह से हूं. मुझे आज बहुत खुशी मिल रही है. मम्मी-पापा मेरे लिए बहुत मेहनत करते हैं. मैं ऐसा काम करना चाहता हूं कि उन्हें गर्व महसूस हो."- हर्ष केसरी, डांस प्लस 6 के विजेता

"आज मैं बहुत खुश हूं. हर्ष बहुत छोटी उम्र से डांस कर रहा है. मैंने किसी तरह व्यवस्था कर इसे मुंबई भेजा. मेरा बेटा ऊंची उड़ान के सपने देखता था. आज उसका सपना पूरा हुआ है. मैंने तो सिर्फ सहारा दिया है. आज हमारा मकसद सफल हुआ."- सुनील केसरी, हर्ष के पिता

यह भी पढ़ें- पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली

पटना: टेलीविजन चैनल स्टार प्लस (Star Plus) के डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 (Dance Plus 6) के विजेता पटनासिटी के हर्ष केसरी बने हैं. प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और फराह खान (Farah Khan) ने हर्ष को विनर प्राइज दिया. बेटे की कामयाबी की खबर सुनते ही मां की आंखें भर आईं. शनिवार को हर्ष केसरी पटना पहुंचे तो जश्न का माहौल बन गया. लोगों ने भांगड़ा कर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता, बिहार सरकार के विशेष गृह सचिव आईजी विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार इकाई के विकास सहनी समेत कई लोगों ने हर्ष को बधाई दी और सम्मान देने की घोषणा की. इस मौके पर हर्ष केसरी ने कहा, 'मन में जज्बा हो तो हर कामयाबी पाई जा सकती है. टैलेंट अगर आप में है तो गरीबी बाधा नहीं हो सकती. मेरे माता-पिता ने छोटे दुकान से होने वाली आमदनी से मेरी परवरिश की. उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. उनके आशीर्वाद से मैं इस मंजिल तक पहुंच पाया हूं.'

देखें वीडियो

"मैं आज जो कुछ भी हूं वह अपने मम्मी-पापा और कोरियोग्राफर की वजह से हूं. मुझे आज बहुत खुशी मिल रही है. मम्मी-पापा मेरे लिए बहुत मेहनत करते हैं. मैं ऐसा काम करना चाहता हूं कि उन्हें गर्व महसूस हो."- हर्ष केसरी, डांस प्लस 6 के विजेता

"आज मैं बहुत खुश हूं. हर्ष बहुत छोटी उम्र से डांस कर रहा है. मैंने किसी तरह व्यवस्था कर इसे मुंबई भेजा. मेरा बेटा ऊंची उड़ान के सपने देखता था. आज उसका सपना पूरा हुआ है. मैंने तो सिर्फ सहारा दिया है. आज हमारा मकसद सफल हुआ."- सुनील केसरी, हर्ष के पिता

यह भी पढ़ें- पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.