पटना: बिहार की राजधानी पटना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बार बालाओं के ठुमके लगवाए गए. भोजपुरी फिल्मी गानों की धुन पर बार बालाएं मटक-मटक कर नाच रहीं थीं. रातभर ये कार्यक्रम चला. हर मिनट गोलियां दागीं जा रहीं (Harsh firing in Patna) थीं. लेकिन इसी इलाके के रानीतालाब थाने को इसकी भनक तक नहीं लगी. गनीमत ये रही कि इस हर्ष फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शाॅप में सेंधमारी कर साढ़े 6 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV का DVR भी ले भागे अपराधी
वायरल वीडियो में क्या है: पटना में अश्लील डांस होता रहा. वायरल वीडियो (Patna Viral Dance ) में साफ देख सकते हैं कि स्टेज पर बार बालाएं डांस कर रहीं हैं. दर्शकों की तरफ, आगे की कतार में बैठे लड़के एक-एक ठुमके पर इतने उत्तेजित हो रहे हैं कि दनादन पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं. सफेद शर्ट में बैठा लड़का अपनी जेब से अवैध पिस्टल निकालकर हवा में गोली दाग देता है. फिर खुद को दिखाने के लिए अपनी ही सीट पर खड़ा हो जाता है. वहीं दूसरा शख्स भी नोट लेकर बार बालाओं की ओर लपकता है. इसी बीच तीसरा दर्शक भी उत्साहित होकर असलहा निकालता है. तंबू को निशाना बनाकर हवा में फायरिंग कर देता है. ये सब कुछ पूरी रात चलता रहा.
रातभर होती रही अश्लीलता और फायरिंग: ना फूहड़ गाना बंद हुआ, ना अश्लील डांस थमा और ना ही फायरिंग रुकी. इस मामले में सुबह जब रानी तालाब थाने की पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले पर अनभिज्ञता जताई. भला हो वीडियो बनाने वाले का जो कम से कम कार्यक्रम में घटी वारदात का प्रमाण है. ये मजमा बभन कनपा गांव में लगा था. लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. गुरुवार को जब ये वीडियो वायरल हुआ तो फायरिंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर लोगों की नजर गई. फिर भी रानीतालाब थाने के प्रभारी कह रहे हैं कि उन्हें इसकी शिकायत मिलेगी तो वो इसपर कार्रवाई करेंगे.
रानीतालाब थाने की पुलिस अनभिज्ञ: बताते चलें कि रानीतलाब थाना से कुछ ही दूरी पर बभन कनपा गांव में बीते मंगलवार की देर रात बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन की संख्या में पटना के बाहर से स्थानीय लोगों द्वारा बार बालाओं को बुलाया गया था. इस मौके पर गांव में रात भर अश्लील गाने बजते रहे और अश्लील डांस मंच पर होता रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि डांस कार्यक्रम के दौरान यहां उपस्थित कुछ असामाजिक तत्वों ने डांस के बीच में ही जमकर हर्ष फायरिंग की. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
''छठ के अवसर पर बभन कनपा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. फायरिंग और बार बालाओं के डांस होने की सूचना हमें नहीं मिली है. अगर हमें आगे ऐसी सूचना प्राप्त होगी तो इसपर जरूर कार्रवाई करेंगे. वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है''- विमलेश कुमार, रानीतालाब थाना प्रभारी