पटना: पूरे देश में आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. राजधानी पटना के गांधी संग्रहालय में भी बापू की जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधानसभा के कार्यकारी हारून रशीद ने कहा कि अंग्रेजों ने नील कानून बनाया था. इस कानून को बिहार ने ही नाकारा था.
हारून रशीद ने कहा कि बिहार से बापू का पुराना संबंध रहा है. खासकर पटना से उनका और भी प्रगाढ़ संबंध रहा है. पूरे देश में बिहार विधान परिषद में ही नील की खेती को लेकर बनाए काले कानून का बहिष्कार किया था. इसमें गांधी जी का समर्थन मिला था. बिहार से ही चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत होती है. बिहार को ही महात्मा गांधी बनाने का गौरव प्राप्त है.
'आने वाली पीढ़ी आश्चर्य करेगी'
इसके साथ हारून रशीद ने कहा पूरे विश्व में महात्मा गांधी ही बिना किसी हथियार और लाठी-डंडे के सहारे लिए देश को आजाद कराएं थे. आने वाली पीढ़ी अहिंसा के मार्ग से देश को आजाद कराने को लेकर आश्चर्य करेंगे. वो सोचेंगे महात्मा गांधी आखिर भगवान, देवता या फरिश्ता थे.
कई राजनीतिक दिग्गज रहे मौजूद
राजधानी पटना के गांधी संग्रहालय में बापू की 150वीं जयंती को लेकर कार्यक्रम किया गया. हालांकि इस कार्यक्रम का आयोजन भव्य होना था. लेकिन पटना में बारिश से उत्पन्न समस्या को देखते हुए संक्षिप्त कर दिया गया. वहीं, इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद थे.