ETV Bharat / state

Ramanavami 2023: मसौढ़ी में मुस्लिम भाइयों ने राम भक्तों को पिलाया शरबत, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल - Ramanavami In Masaurhi

मसौढ़ी में रामनवमी के मौके पर हिंदू मुश्लिम एकता की समरसता देखने को मिली. जुलूस जब रेलवे गुमटी चौराहे के पास पहुंची तो वहां पर मुस्लिम भाईयों ने हिंदु भाईयों को शरबत पिलाकर आसपी एकता का परिचय दिया. राम नाम के जयकारे से शहर गुंज उठा.

रामनवमी पर जुलूस का आयोजन
रामनवमी पर जुलूस का आयोजन
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 8:50 PM IST

मसौढ़ी में राम नवमी जुलूस

मसौढ़ी (पटना): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में रामनवमी (Ramanavami In Masaurhi) के मौके पर राममय दिखा. हर तरफ राम भक्तों का जोश और जुनून और उत्साह देखते बन रहा था. ऐसे में इस मौके पर रेलवे गुमटी चौराहा के पास में मुस्लिम भाइयों ने आपसी सौहार्द दिखाते हुए राम भक्तों के लिए नींबू शरबत का पानी पिलाया, जो हिंदू मुसलमान एकता का अनूठी मिसाल का उदाहरण बना है.

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2023: डाक बंगला चौराहा का नाम श्री राम चौक करने की मांग, BJP बोली- भक्तों की भावना का हो सम्मान

रामनवमी पर जुलूस का आयोजन: मसौढ़ी के रेलवे गुमटी चौक पर रामनवमी के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल देखा गया. जहां पर आपसी सौहार्द के साथ मुस्लिम भाइयों ने राम भक्तों के लिए नींबू पानी और शरबत पिलाया और एक हिंदू मुस्लिम एकता का आपसी भाईचारा का संदेश दिया. जिसका विधिवत उद्घाटन एएसपी शुभम आर्य ने किया.

"यह गंगा-जमुनी तहजीब की एक नई इबारत का संदेश देता है और दोनों हिंदू और मुसलमान पर्व में मिलकर आपसी सौहार्द साथ मनाते हैं. यह समाज के लिए अच्छा मैसेज है. आज की नई युवा पीढ़ी को एक उदाहरण है."- शुभम आर्य, एएसपी

"गंगा-जमुनी तहजीब के लिए आपसी सौहार्द के साथ हिंदू भाइयों के साथ रामनवमी पर्व मना रहे हैं. रामनवमी जुलूस में जितने भी राम भक्त हैं, उन्हें नींबू पानी पिलाकर हम सभी मुस्लिम भाई उन्हें एक प्रेम का प्रतीक दिखा रहे हैं. इन दिनों रोजा रमजान का वक्त चल रहा है. ऐसे में हम सभी रोजा रखकर प्यास भूलकर उन सभी राम भक्तों के लिए नींबू पानी का शरबत पिला रहे हैं."- मो. कल्लू मियां, मलिकाना, मसौढ़ी

मसौढ़ी में राम नवमी जुलूस

मसौढ़ी (पटना): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में रामनवमी (Ramanavami In Masaurhi) के मौके पर राममय दिखा. हर तरफ राम भक्तों का जोश और जुनून और उत्साह देखते बन रहा था. ऐसे में इस मौके पर रेलवे गुमटी चौराहा के पास में मुस्लिम भाइयों ने आपसी सौहार्द दिखाते हुए राम भक्तों के लिए नींबू शरबत का पानी पिलाया, जो हिंदू मुसलमान एकता का अनूठी मिसाल का उदाहरण बना है.

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2023: डाक बंगला चौराहा का नाम श्री राम चौक करने की मांग, BJP बोली- भक्तों की भावना का हो सम्मान

रामनवमी पर जुलूस का आयोजन: मसौढ़ी के रेलवे गुमटी चौक पर रामनवमी के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल देखा गया. जहां पर आपसी सौहार्द के साथ मुस्लिम भाइयों ने राम भक्तों के लिए नींबू पानी और शरबत पिलाया और एक हिंदू मुस्लिम एकता का आपसी भाईचारा का संदेश दिया. जिसका विधिवत उद्घाटन एएसपी शुभम आर्य ने किया.

"यह गंगा-जमुनी तहजीब की एक नई इबारत का संदेश देता है और दोनों हिंदू और मुसलमान पर्व में मिलकर आपसी सौहार्द साथ मनाते हैं. यह समाज के लिए अच्छा मैसेज है. आज की नई युवा पीढ़ी को एक उदाहरण है."- शुभम आर्य, एएसपी

"गंगा-जमुनी तहजीब के लिए आपसी सौहार्द के साथ हिंदू भाइयों के साथ रामनवमी पर्व मना रहे हैं. रामनवमी जुलूस में जितने भी राम भक्त हैं, उन्हें नींबू पानी पिलाकर हम सभी मुस्लिम भाई उन्हें एक प्रेम का प्रतीक दिखा रहे हैं. इन दिनों रोजा रमजान का वक्त चल रहा है. ऐसे में हम सभी रोजा रखकर प्यास भूलकर उन सभी राम भक्तों के लिए नींबू पानी का शरबत पिला रहे हैं."- मो. कल्लू मियां, मलिकाना, मसौढ़ी

Last Updated : Mar 30, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.