पटना: जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि बलियावी जो भाषा बोल रहे हैं वह पीएफआई मॉडल की भाषा है. कहीं न कहीं वह आतंकवादी की भाषा बोल रहे हैं. साथ ही उन्होने भारतीय सेना में 30% मुस्लिमों के आरक्षण की मांग पर कहा कि 1% आरक्षण भी नहीं मिलेगा.
पढ़ें- Gulam Rasool Balyawi : 'योग गुरु रामदेव आतंकी, धीरेंद्र शास्त्री बहुरूपिया', JDU नेता के बिगड़े बोल
बचौल ने बलियावी पर साधा निशाना: हरि भूषण ने कहा कि सेना में उनके कहने से किसी को आरक्षण नहीं मिल सकता है. जिस तरह वह कभी कहते हैं कि शहर को कर्बला बना देंगे कभी कहते हैं कि मुसलमानों को सेना में आरक्षण दीजिए, निश्चित तौर पर फुलवारी में जो लोग पकड़े गए थे उनकी भाषा ही आज बलियावी भी बोल रहे हैं.
"हम जनता दल यूनाइटेड से मांग करेंगे कि बलियावी पर कार्रवाई करें. नहीं तो जनता सब कुछ देख रही है समय आने पर जनता ऐसे पार्टी को बुखार भी छोड़ा देगी. बलियावी आतंकवादी है और आतंकवादी की भाषा ही बोल रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि देश में किसकी सरकार है और जो लोग यह सोचे थे 2047 में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बना देंगे उन लोगों पर की मंशा कभी भी पूरी नहीं हो सकती है."- हरिभूषणॉ ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
'अपनी मर्जी से कुर्सी छोड़ें सीएम नीतीश': वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि आज मुख्यमंत्री की सभा में कुर्सी चली है तो कहा कि मुख्यमंत्री सभा कहां करते हैं. वह तो सिर्फ जीविका दीदियों से मिलते हैं, अधिकारियों से घिरे रहते हैं. बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है. उन्हें खुद ही कुर्सी छोड़ देना चाहिए. अगर वह कुर्सी छोड़ते हैं तो बिहार की 13 करोड़ जनता काफी खुशी होगी क्योंकि अब वह नाम के ही मुख्यमंत्री रह गए हैं.
क्या है पूरा मामला?: दरअसल नवादा में सीएम नीतीश की पार्टी के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने योग गुरु बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर हमला किया. उन्होंने बाबा रामदेव को विदेशी बताया और उनकी संपति जांच की मांग की.वहीं बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर भी हमला किया. यहां तक की बलियावी ने बाबा रामदेव के बारे में कहा कि वे भारतीय नहीं हैं. उनका आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयवा या जैश-ए-मोहम्मद से संबंध है. वहीं बागेश्वर धाम के बाबा को बलियावी ने बहुरूपिया बताया.