ETV Bharat / state

सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि दर पर बोले BJP नेता- बांग्लादेशी घुसपैठिए के कारण बढ़ी आबादी - Ghulam Rasool Baliyavi on increasing population

सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि दर पर बीजेपी पूर्व एमएलसी हरेंद्र पांडे ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि साफ बताती है कि यहां आबादी बढ़ने की वजह भारतीय मुसलमान नहीं, बंगलादेशी घुसपैठिए हैं. वहीं, जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा यदि किसी के पास कोई सूची है तो सरकार को उपलब्ध कराएं.

harendra pandey
हरेंद्र पांडे
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:10 PM IST

पटना: सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि दर पर पूर्व एमएलसी ने कहा कि सब घुसपैठिए के कारण हुआ है. बिहार के अन्य हिस्सों में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर इतनी अधिक नहीं है. उन्होंने कहा कि सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि कैसे हो सकती है. यह बांग्लादेशी घुसपैठिए के कारण ही बढ़ी है.



जनसंख्या वृद्धि प्रदेश के दूसरे इलाके से अधिक
1991 के पहले बिहार में मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय स्तर से कम रहता था. लेकिन 1991 के बाद यह राष्ट्रीय स्तर से लगातार बढ़ता गया.

वर्षबिहारदेश
1961-7130.34%31.2 %
1971- 8128.91% 30.8 %
1981- 9128.32% 32.92%
1991- 200135.48%29.3 %
2001- 2011 27.95% 24.64%

मुस्लिमों ने नहीं माना फैमिली प्लानिंग
बीजेपी के पूर्व एमएलसी हरेंद्र पांडे का कहना है कि बिहार में सीमांचल में मुस्लिमों की जनसंख्या 2001 से 2011 के बीच देश में सबसे अधिक रहा और यह तब हुआ, जब समाजवादी पृष्ठभूमि के लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि बिहार के नालंदा, औरंगाबाद, गया और अन्य जिलों में मुस्लिमों की आबादी उतनी नहीं थी. जितनी सीमांचल इलाकों में है. यह लॉजिक सही नहीं है. सीमांचल में मुस्लिमों ने फैमिली प्लानिंग को नहीं माना, तो अन्य जिलों में भी मुस्लिमों ने नहीं माना होगा. लेकिन जनसंख्या वृद्धि साफ बताता है कि अब भारतीय मुसलमान नहीं है, बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार पहले बिहार में शराबबंदी को सही तरीके से लागू करें, तब जाकर कहीं उपदेश बांटें'


1991 से 2011 के बीच
सुपौल- 42. 65%
पूर्णिया- 44. 14%
कटिहार- 39.8 4%
मधेपुरा- 42. 6 5 %
सहरसा- 48.4 6 %

Ghulam Rasool Baliyavi
गुलाम रसूल बलियावी


'सूची उपलब्ध कराएं'
हालांकि जदयू की तरफ से बार-बार इससे इनकार किया जाता रहा है कि सीमांचल में घुसपैठिए हैं. पार्टी के मुस्लिम चेहरा और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा यदि किसी के पास कोई सूची है तो उपलब्ध कराएं. लेकिन बीजेपी की ओर से कई नेता कह चुके हैं कि सीमांचल में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. अब बीजेपी के पूर्व एमएलसी हरेंद्र पांडे ने आंकड़े के साथ इस बात को रखा है.

पटना: सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि दर पर पूर्व एमएलसी ने कहा कि सब घुसपैठिए के कारण हुआ है. बिहार के अन्य हिस्सों में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर इतनी अधिक नहीं है. उन्होंने कहा कि सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि कैसे हो सकती है. यह बांग्लादेशी घुसपैठिए के कारण ही बढ़ी है.



जनसंख्या वृद्धि प्रदेश के दूसरे इलाके से अधिक
1991 के पहले बिहार में मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय स्तर से कम रहता था. लेकिन 1991 के बाद यह राष्ट्रीय स्तर से लगातार बढ़ता गया.

वर्षबिहारदेश
1961-7130.34%31.2 %
1971- 8128.91% 30.8 %
1981- 9128.32% 32.92%
1991- 200135.48%29.3 %
2001- 2011 27.95% 24.64%

मुस्लिमों ने नहीं माना फैमिली प्लानिंग
बीजेपी के पूर्व एमएलसी हरेंद्र पांडे का कहना है कि बिहार में सीमांचल में मुस्लिमों की जनसंख्या 2001 से 2011 के बीच देश में सबसे अधिक रहा और यह तब हुआ, जब समाजवादी पृष्ठभूमि के लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि बिहार के नालंदा, औरंगाबाद, गया और अन्य जिलों में मुस्लिमों की आबादी उतनी नहीं थी. जितनी सीमांचल इलाकों में है. यह लॉजिक सही नहीं है. सीमांचल में मुस्लिमों ने फैमिली प्लानिंग को नहीं माना, तो अन्य जिलों में भी मुस्लिमों ने नहीं माना होगा. लेकिन जनसंख्या वृद्धि साफ बताता है कि अब भारतीय मुसलमान नहीं है, बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार पहले बिहार में शराबबंदी को सही तरीके से लागू करें, तब जाकर कहीं उपदेश बांटें'


1991 से 2011 के बीच
सुपौल- 42. 65%
पूर्णिया- 44. 14%
कटिहार- 39.8 4%
मधेपुरा- 42. 6 5 %
सहरसा- 48.4 6 %

Ghulam Rasool Baliyavi
गुलाम रसूल बलियावी


'सूची उपलब्ध कराएं'
हालांकि जदयू की तरफ से बार-बार इससे इनकार किया जाता रहा है कि सीमांचल में घुसपैठिए हैं. पार्टी के मुस्लिम चेहरा और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा यदि किसी के पास कोई सूची है तो उपलब्ध कराएं. लेकिन बीजेपी की ओर से कई नेता कह चुके हैं कि सीमांचल में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. अब बीजेपी के पूर्व एमएलसी हरेंद्र पांडे ने आंकड़े के साथ इस बात को रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.