ETV Bharat / state

कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहा 'हनुमान सर्विसेज', एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए करें 9264198199 पर कॉल

कोरोना काल में पटना का हनुमान सर्विसेस लोगों की सेवा में लगा है. संस्था ने टॉल फ्री नंबर जारी किया है, जिसपर फोन करके ऑक्सीजन और एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. देखिए रिपोर्ट...

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:43 PM IST

हनुमान सर्विसेस
हनुमान सर्विसेस

पटनाः बिहार में कोरोना के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं. हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में लोगों की सहायता करने के लिए हनुमान एंबुलेंस संजीवनी का काम कर रही है. दरअसल, पटना के युवा डॉक्टर और उनके मित्रों ने मिलकर पिछले वर्ष हनुमान एंबुलेंस की शुरुआत की थी. जिससे आज जरूरतमंद लोगों को मदद मिल रही है. संस्था की ओर से टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिसपर फोन करके सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ेंः बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च

16 लोगों की टीम कर रही काम
डॉक्टर नीरज झा और उनके दोस्तों के सहयोग से पटना के कंकड़बाग में हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है. जहां चौबीसों घंटे 16 लोगों की टीम काम कर रही है. हनुमान सर्विसेज के संतोष सिंह ने बताया कि उन्हें हर रोज करीब 300 से अधिक फोन कॉल्स आ रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी संस्था के पास करीब 350 एंबुलेंस हैं, जो मरीजों की सेवा में लगे हैं. वहीं सुबह से अब तक 8 से 9 लोगों को ऑक्सीजन भी मुहैया करवाई गई है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'

दवाईयां और भोजन की भी कर रहे मदद
वहीं संस्था के फाउंडर नीरज झा ने कहा कि अभी स्थिति काफी भयावह है. जिन लोगों के पास भोजन और दवाईयों की समस्या है, उन्हें भोजन और दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है. लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जरूरतमंद 9264198199 और 18008891588 फोन नंबर पर कॉल करके उपलब्ध सुविधाओं को लाभ ले सकते हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं. हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में लोगों की सहायता करने के लिए हनुमान एंबुलेंस संजीवनी का काम कर रही है. दरअसल, पटना के युवा डॉक्टर और उनके मित्रों ने मिलकर पिछले वर्ष हनुमान एंबुलेंस की शुरुआत की थी. जिससे आज जरूरतमंद लोगों को मदद मिल रही है. संस्था की ओर से टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिसपर फोन करके सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ेंः बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च

16 लोगों की टीम कर रही काम
डॉक्टर नीरज झा और उनके दोस्तों के सहयोग से पटना के कंकड़बाग में हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है. जहां चौबीसों घंटे 16 लोगों की टीम काम कर रही है. हनुमान सर्विसेज के संतोष सिंह ने बताया कि उन्हें हर रोज करीब 300 से अधिक फोन कॉल्स आ रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी संस्था के पास करीब 350 एंबुलेंस हैं, जो मरीजों की सेवा में लगे हैं. वहीं सुबह से अब तक 8 से 9 लोगों को ऑक्सीजन भी मुहैया करवाई गई है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'

दवाईयां और भोजन की भी कर रहे मदद
वहीं संस्था के फाउंडर नीरज झा ने कहा कि अभी स्थिति काफी भयावह है. जिन लोगों के पास भोजन और दवाईयों की समस्या है, उन्हें भोजन और दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है. लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जरूरतमंद 9264198199 और 18008891588 फोन नंबर पर कॉल करके उपलब्ध सुविधाओं को लाभ ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.