ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली - महावीर मंदिर रहेंगे बंद

रामनवमी के दिन महावीर मंदिर आम लोगों के लिए बंद रहेगा. आचार्य किशोर कुणाल ने भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भक्तों से दर्शन के लिए मंदिर नहीं आने की अपील की है. उस दिन श्रद्धालु ऑनलाइन भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

hanuman mandir closed
hanuman mandir closed
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 12:09 PM IST

पटना: रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा. मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भक्तों से मन्दिर नहीं आने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: बिहार के लिए गौरव की बात: महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को मिला शुद्धता प्रमाण पत्र

"रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में भक्तों की सुख-शान्ति और कोरोना संकट से मुक्ति के लिए विशेष पूजा होगी. भक्तों के लिए जियो टीवी के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. मंदिर में तीनों निर्धारित स्थानों पर महावीरी ध्वज बदले जाएंगे. मुख्य पूजा मन्दिर परिसर के उत्तरी भाग में स्थित ध्वज के पास होगी. कार्यालय के निकट दूसरे ध्वज स्थल पर पूर्व की भांति भक्तों के नाम, गोत्र आदि के संकल्प के साथ ध्वज लगाए जाएंगे. मन्दिर काउंटर से इसके लिए भक्तों ने रसीद कटाई है. शनिदेव के निकट स्थित महावीरी ध्वज भी बदला जाएगा. हर वर्ष रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में 3-4 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे. इसके लिए पुलिस-प्रशासन के सहयोग से विशेष इंतजाम किए जाते रहे हैं"- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, मंदिर न्यास समिति

मुफ्त भोजन की व्यवस्था
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि गत वर्ष भी कोविड संक्रमण के कारण भक्त हनुमान जी के दो विग्रहों वाले इस अनूठे मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए थे. राम जन्मभूमि मंदिर प्रबंधन ने भी संक्रमण के मद्देनजर भक्तों से दर्शन के लिए न आने की अपील की है.

महावीर मंदिर के अन्य सेवा प्रकल्प जैसे "दरिद्र नारायण भोज" जिसमें गरीबों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाती है और सिन्दूर-सिंगार पूजा आदि के लिए मंदिर के काउंटर से रसीद कट रही है.

ये भी पढ़ें: पटनाः महावीर मंदिर पर BJP MLA ने जलाए दीए, कहा- PM मोदी ने दिलाई सांस्कृतिक आजादी

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर का विशेष प्रसाद "नैवेद्यम" भी अब भक्त ऑनलाइन (गूगल पे नंबर- 9334467800 के जरिए पेमेंट के बाद 9334468401 पर व्हाट्स एप संदेश करके) मंगवा सकते हैं. इसके लिए मंदिर के वेबसाइट पर व्यवस्था की गयी है. मन्दिर के प्रवेश द्वार पर स्थित काउंटरों पर भी सुबह से शाम 6 बजे तक नैवेद्यम उपलब्ध है.

पटना: रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा. मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भक्तों से मन्दिर नहीं आने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: बिहार के लिए गौरव की बात: महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को मिला शुद्धता प्रमाण पत्र

"रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में भक्तों की सुख-शान्ति और कोरोना संकट से मुक्ति के लिए विशेष पूजा होगी. भक्तों के लिए जियो टीवी के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. मंदिर में तीनों निर्धारित स्थानों पर महावीरी ध्वज बदले जाएंगे. मुख्य पूजा मन्दिर परिसर के उत्तरी भाग में स्थित ध्वज के पास होगी. कार्यालय के निकट दूसरे ध्वज स्थल पर पूर्व की भांति भक्तों के नाम, गोत्र आदि के संकल्प के साथ ध्वज लगाए जाएंगे. मन्दिर काउंटर से इसके लिए भक्तों ने रसीद कटाई है. शनिदेव के निकट स्थित महावीरी ध्वज भी बदला जाएगा. हर वर्ष रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में 3-4 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे. इसके लिए पुलिस-प्रशासन के सहयोग से विशेष इंतजाम किए जाते रहे हैं"- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, मंदिर न्यास समिति

मुफ्त भोजन की व्यवस्था
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि गत वर्ष भी कोविड संक्रमण के कारण भक्त हनुमान जी के दो विग्रहों वाले इस अनूठे मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए थे. राम जन्मभूमि मंदिर प्रबंधन ने भी संक्रमण के मद्देनजर भक्तों से दर्शन के लिए न आने की अपील की है.

महावीर मंदिर के अन्य सेवा प्रकल्प जैसे "दरिद्र नारायण भोज" जिसमें गरीबों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाती है और सिन्दूर-सिंगार पूजा आदि के लिए मंदिर के काउंटर से रसीद कट रही है.

ये भी पढ़ें: पटनाः महावीर मंदिर पर BJP MLA ने जलाए दीए, कहा- PM मोदी ने दिलाई सांस्कृतिक आजादी

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर का विशेष प्रसाद "नैवेद्यम" भी अब भक्त ऑनलाइन (गूगल पे नंबर- 9334467800 के जरिए पेमेंट के बाद 9334468401 पर व्हाट्स एप संदेश करके) मंगवा सकते हैं. इसके लिए मंदिर के वेबसाइट पर व्यवस्था की गयी है. मन्दिर के प्रवेश द्वार पर स्थित काउंटरों पर भी सुबह से शाम 6 बजे तक नैवेद्यम उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.