पटनाः बिहार के दानापुर हांडी साहब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर एसडीओ ने बैठक कर प्रकाश पर्व की जानकारी ली. पटना दानापुर में खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व की तैयारी हो रही है. आगामी 15 से 17 जनवरी के बीच प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचेंगे.
तबेला बना दानापुर गुरुद्वारा परिसरः लेकिन गुरुद्वारा घाट किनारे दबंगों ने अवैध रूप से पशुओं का तबेला बना दिया गया है, जिसे अब तक खाली नहीं कराया गया है. घाट के दीवारों पर गोबर का गोइठा ठोका हुआ है. प्रकाश पर्व पर देश-विदेशों के श्रद्धालु हांडी साहिब गुरुद्वारा मत्था टेकने पहुंचेंगे.
सौंदर्य हो रहे खराबः भी क्षतिग्रस्त डीएम के सख्त निर्देश के बाद भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा गुरुद्वारा रोड व घाट किनारे से अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कोई उचित पहल नही की गई है. गुरुद्वारा रोड पर अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे अवैध रूप से कब्जा कर लिए हैं. यही हाल गंगाा घाट किनारे पर भी है. कब्जा कर खटाल बना दिया गया है, जिससे गुरुद्वारा घाट के सौंदर्य भी खराब हो रहे हैं.
घाट लगे टाइल्स क्षतिग्रस्तः गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई उचित पहल नहीं की गई है. अतिक्रमणकारियों ने जबरन तबेला बना दिया है. टाइल्स वाले घाट पर से पशुओं को गंगा किनारे नीचे ले जाया जाता है. कई टाइल्स भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
"डीएम के आदेश पर सड़क किनारे से अतिक्रमणकारियों को मुक्त कराया गया है. गुरुद्वारा रोड व घाट किनारे अतिक्रमणकारियों से भी मुक्त कराया जाएगा." - जगन्नाथ यादव, ईओ, नगर परिषद