पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग के फार्मूला पर चर्चा तेज हो गई है. हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि हम लोग महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आए हैं. हमारे लिए सीट कोई मुद्दा नहीं है. एनडीए में हमें जितनी सीटें मिलेंगी, उतनी पर चुनाव लड़ेंगे.
विजय यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने. इसको लेकर हमारे कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का साफ-साफ कहना है कि हम एनडीए में आए हैं, तो निश्चित तौर पर 200 से ज्यादा सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी.
हम ने 10 सीटों पर किया है दावा
बता दें कि जीतन राम मांझी पार्टी के लिए सीटों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दे चुके हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 10 सीटों पर हम ने चुनाव लड़ने का दावा किया है. लेकिन अब चुकी एनडीए के दल के बीच सीटों के बंटवारे का समय आ गया है, तो हम के नेताओं के सुर बदल गए हैं.