पटना: महागठबंधन में अभी भी खिंचतान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इसके बाद से मांझी आवास पर मीडिया की इंट्री को रोक दी गई है. वहीं इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
हम प्रवक्ता ने दी सफाई
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि मंगलवार देर शाम नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी की मुलाकात को गलत ढंग से देखा जा रहा है. अपनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की है. नीतीश कुमार से कोई भी विधायक या मंत्री मिल सकता है. लेकिन मीडिया के तरफ से जो कयास लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं.
महागठबंधन में नहीं है सब कुछ ठीक
बता दें कि इन दिनों महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. महागठबंधन में राजद के तरफ से कांग्रेस को राज्यसभा सीट नहीं देने के बाद बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज इन मामलों को लेकर मीडिया से बातचीत भी करेंगे. महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग को लेकर जीतन राम मांझी आरजेडी को मार्च के महीने तक का अल्टीमेटम दे चुके हैं.