पटनाः आज बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. सीमांचल के क्षेत्र में जहां महागठबंधन अपने आपको काफी मजबूत बता रहा है. वहीं एनडीए भी इसबार यहां से ज्यादा सीट जितने का दावा कर रही है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने तीसरे चरण एनडीए को में 65 से 70 सीटे मिलने का दावा किया है.
78 सीट पर आज मतदान हो रहा है. इसमें एनडीए को तीसरे चरण में 65 से 70 सीट मिलेगी. बिहार के लोग विकास को लेकर हमारे साथ हैं फिर से एनडीए की सरकार को सत्ता में देखना चाहते हैं.- विजय यादव, प्रवक्ता, हम
'15 साल पहलेवाला वाला बिहार नहीं चाहती जनता'
हम प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता जिस तरह जीत का दावा कर रहे हैं वो टांय टांय फिस्स हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग नहीं चाहते कि जंगलराज चलाने वाले लोग फिर से सत्ता में आए और बिहार फिर15 साल पहलेवाला हो जाए.
'एनडीए को मिलेगी 210 सीट'
विजय यादव ने दावा किया कि लोग नीतीश कुमार के काम पर विश्वास करते हैं. इस बार भी जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनानी है. उन्होंने दावा किया कि इसबार बिहार में एनडीए को 210 सीट मिलेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में सरकार बनेगी.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. आज बिहार चुनाव 2020 के अंतिम चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर और दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों के 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है.