ETV Bharat / state

राजद MLC उम्मीदवारों की सूची पर HAM का बयान - 'मालदारों को दिया टिकट, जनप्रतिनिधि सिखाएंगे सबक' - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

राजद ने 21 एमएलसी उम्मीदवारों (RJD Announces MLC Candidates ) की घोषणा की है. लेकिन सूची में महिला और दलित उम्मीदवार के नाम नहीं है. जिसके बाद राजद को हम पार्टी ने आड़े हाथ लिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:32 PM IST

पटना: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections on 24 Seats in Bihar) होना है. राजद ने आज 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसके बाद से बिहार की सियासत तेज हो गई है. दरअसल, राजद ने 21 नामों की जो सूची जारी की है, उनमें एक भी महिला और दलित को उम्मीदवार नहीं बनाया है. इस पर आपत्ति जताते हुए हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan targeted RJD) ने राजद पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: RJD ने 21 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

हम प्रवक्ता ने कहा कि राजद की एमएलसी उम्मीदवारों की सूची में ना ही कोई महिला है ना कोई दलित चेहरा है, सिर्फ दिखावे के लिए एक सीट पर मुस्लिम को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को टिकट दिए गए है, वे सभी मलाईदार है. विधान परिषद के चुनाव में भी राजद का वही हाल होगा जो विधानसभा चुनाव में हुआ था. जनप्रतिनिधि समझ गए होंगे कि ये पार्टी सिर्फ मलाईदार लोगो को ही खोजती है. गरीब, महिलाओं और दलितों से राजद का कोई नाता नहीं है.

आरजेडी के 21 उम्मीदावारों के लिस्ट में एक चीज तो स्पष्ट हो चुकी है कि ये पार्टी न तो महिलाओं की चिंता करती है और न दलितों का चिंता करती है. 21 एमएलसी सीटों पर उम्मीदवार घोषित हुए है. उसमें एक भी महिला नहीं, एक भी दलित नहीं और दिखावे के लिए एक मुस्लिस को डाल दिया. कैसी पार्टी चलाते है, वोट चाहिए सबका लेकिन टिकट दीजिएगा सिर्फ मालदारों को. वोट चाहिए मुस्लमानों का, दलितों का, गरीबों का और महिलाओं का. लेकिन जब टिकट देने की बात आएगी तो सिर्फ दीजिएगा मालदारों को. बिहार की जनता आपकी हकीकत को समझ चुकी है और एमएलसी चुनाव का जो परिणाम आएगा, उसके बाद बोरिया बिस्तर बांधकर नेता प्रतिपक्ष को दिल्ली में ही रहना होगा. चूंकि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में भी नकारा, अब एमएलसी चुनाव में जनप्रतिनिधि भी नकार देंगे. दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी (HAM Supremo Jitan Ram Manjhi) ने भी ट्वीट के जरिए राजद पर हमला बोला था. ट्वीट में उन्होंने लिखा 'ना कोई महिला, ना कोई दलित सिर्फ एक मुसलमान. वोट चाहिए सबका, विकास सिर्फ मालदारों का ? गजब…गरीबों की पार्टी…गजब'.

बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है. इसी क्रम में राजद ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान (RJD Announces Names of 21 Candidates) किया है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. एक सीट सीपीआई के कोटे में गई है. जबकि तीन सीटों पर कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: RJD के MLC उम्मीदवारों की लिस्ट पर बोले मांझी- 'ना कोई महिला.. ना कोई दलित, फिर भी गरीबों की पार्टी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.