पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. एक घंटे की मुलाकात के बाद जब जीतन राम मांझी बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. हालांकि मांझी ने यह जरूर कहा कि गठबंधन को लेकर 30 अगस्त तक बता दिया जाएगा. वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जीतन राम मांझी अपने क्षेत्र के विकास के बाद को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मिलने गए थे.
हालांकि दानिश रिजवान ने इस बात से इंकार नहीं किया कि जीतन राम मांझी और नीतीश के बीच कोई राजनीतिक बातें हुई है. उन्होंने कहा कि जब दो बड़े नेता मिलते हैं तो स्वाभाविक रूप से राजनीतिक बातें होती है, लेकिन गठबंधन को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा वो 2 से 3 दिन में बता दिया जाएगा.
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हुई थी मुलाकात
इसके अलावा दानिश रिजवान ने कहा कि अभी गठबंधन के मुद्दे को लेकर कोई भी निर्णय हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की तरफ से नहीं लिया गया है. वैसे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ही मांझी और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी. फिलहाल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सभी नेता इस मुद्दे पर बोलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं.