पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चाईबासा कोषागार मामले में आज बेल मिली है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि आरजेडी के लोग ऐसे खुश दिख रहे हैं जैसे लालू प्रसाद यादव चारा चोरी में नहीं बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जेल में गए हैं और उन्हें जमानत मिली है.
चारा घोटाले में लालू गए हैं जेल
दानिश रिजवान ने कहा कि आरजेडी नेताओं को याद रहना चाहिए कि यह मामला जानवरों के चारा चोरी का था ना कि कोई क्रांतिकारी आंदोलन का. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लोग भी ऐसे खुशी मना रहे हैं जैसे उनके घर के अभिभावक स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ रहे हैं और उसमें जेल गए. फिर वह बाहर निकल कर आ रहे हैं.
अलग नजरिया से देखती है जनता
हम प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. देश की जनता जानती है कि किस तरह से गरीबों के हक का पैसा लालू प्रसाद यादव ने खाया और किस तरह से जानवरों के चारा के पैसे में घोटाला हुआ था. वहीं उन्होंने कहा कि जनता घोटाले में जेल जाने वाले को अलग नजरिया से देखती है.