पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर जो किसानों का आंदोलन चल रहा है. उस पर केंद्र सरकार के साथ किसानों की बातचीत हो रही है. लेकिन बिहार में विपक्ष इसको दूसरा रंग देना चाह रहा है.
'किसानों को भड़काने की कोशिश'
विजय यादव ने कहा कि बिहार में भाकपा माले और राष्ट्रीय जनता दल मिलकर बिहार के किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. निश्चित तौर पर भाकपा माले 90 के दशक वाला बिहार बनाना चाहता है जो उन्होंने बनाया था. लेकिन बिहार के किसान उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं.
'एनडीए सरकार किसान हितैषी'
विजय यादव ने दावा किया कि बिहार सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए कई योजना चलाकर उसे लाभ पहुंचा रही है. बिहार में किसानों को डीजल अनुदान, फसल बीमा योजना, फसल क्षति होने पर अनुदान के साथ-साथ किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का इंतजाम भी बिहार सरकार कर रही है. किसान इससे काफी लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना हो या राज्य सरकार की योजना लगातार बिहार के किसानों को इसका लाभ मिल रहा है.
'किसानों ने दिया एनडीए का साथ'
बिहार के किसान जानते हैं कि उनके समस्या का निदान बिहार में एनडीए सरकार ही कर सकती है. यही कारण रहा है कि विधानसभा चुनाव में किसानों ने एनडीए का साथ दिया है. उन्होंने साफ साफ कहा कि किसान आंदोलन के बहाने भाकपा माले और राजद बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं लेकिन राज्य की जनता उनके मंसूबे को जानती है. वो अपने मंसूबे को पूरा करने में कभी कामयाब नही होंगे.