पटना: आरजेडी ( RJD ) में जारी घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने बड़ा बयान दिया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की तुलना अलाउद्दीन खिलजी ( Alauddin Khalji ) से कर दी है.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के (Hindustan Awam Morcha) प्रवक्ता दानिश रिजवान ( Danish Rizwan) ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को सत्ता के शीर्ष पर ले जाने के लिए पारिवार के अन्य सदस्यों की राजनीतिक हत्या कर देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप का बड़ा बयान- जगदानंद के खिलाफ मैं कोर्ट जाऊंगा
हम प्रवक्ता के अनुसार, तेजस्वी यादव ने सबसे पहले अपनी बड़ी बहन मीसा भारती ( Misa Bharti ) को किनारे लगाया और अब यही काम तेज प्रताप यादव के साथ कर रहे हैं. हम प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी का अगला टारगेट लालू यादव हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बनने और आरजेडी पर कब्जा करने की चाहत में उनका अगला कदम लालू के बेदखल कर खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का हो सकता है. दानिश ने कहा कि जिस तरह सत्ता के लिए खिलजी ने अपने पूरे परिवार की हत्या करवा दी थी, उसी तरह की हरकत तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शिवानंद तिवारी ने 'पिताजी' को जेल भेजा, पार्टी तोड़ना चाहते हैं: तेजप्रताप यादव
इससे पहले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने आरजेडी में मचे बवाल पर कहा कि वैसे तो यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है, लेकिन जिस प्रकार से एक नेता (तेजप्रताप यादव) आरजेडी के संविधान के खिलाफ आचरण की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उसी पार्टी के संविधान की दुहाई दे रहे हैं तो लालू यादव को सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
नीरज कुमार ने कहा कि सच तो ये है कि गेंद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के पाले में है. राष्ट्रीय जनता दल के संविधान की धारा 33 (ख) में स्पष्ट है कि अनुशासनहीनता को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन अंतिम सहमति राष्ट्रीय अध्यक्ष की होगी. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अगर आरजेडी के संविधान को मानते हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को अनुशंसा करने की राजनीतिक ताकत रखते हैं.
ये भी पढ़ें- जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप
बता दें कि अलाउद्दीन खिलजी, खिलजी वंश के संस्थापक जलालुद्दीन खिलजी का भतीजा और दामाद था. अलाउद्दीन खिलजी ने राज्य को पाने की चाह में 1296 में अपने चाचा जलालुद्दीन की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने दिल्ली में स्थित बलबन के लाल महल में अपना राज्याभिषेक सम्पन्न करवाया था.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह की हैसियत पर उठाए सवाल, कहा- हिम्मत है तो मुझ पर कार्रवाई कर के दिखाएं
ये भी पढ़ें- जगदानंद ने दिया तेजप्रताप को बड़ा झटका, आकाश को हटाकर गगन को बनाया छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- आकाश को हटाकर बोले जगदानंद सिंह- 'हमने किसी को नहीं हटाया, पद पहले से था रिक्त'
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के सवाल पर भड़के तेजप्रताप, पत्रकारों से कहा- आप लोगों के खिलाफ PIL करेंगे