पटना: महागठबंधन की सहयोगी पार्टी हम ने मानव श्रृंखला को समर्थन देने की बात कही है. लेकिन, उन्होंने एक शर्त रखी है. दरअसल, हम की ओर से कहा गया है कि अगर नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करें तो हम जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला में साथ होगी.
हम पार्टी ने मानव श्रृंखला को लेकर रखी शर्त
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि हम पार्टी मानव श्रृंखला में नीतीश कुमार का साथ देने के लिए तैयार है. लेकिन, उसके लिए नीतीश कुमार को उनकी शर्त माननी पड़ेगी. बता दें कि बीते दिनों हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर महागठबंधन में बात नहीं बनती है तो वे नीतीश कुमार के साथ जाने से भी परहेज नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला की 12 हेलीकॉप्टर और 3 प्लेन से होगी फोटोग्राफी, बनेगा नया वर्ल्ड रिकार्ड
19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी
आगामी 19 जनवरी को बिहार सरकार जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति को लेकर मानव श्रृंखला बनाने जा रही है. सरकारी अमला इसकी तैयारी में जोरों-शोरों से जुटा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी को 16 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी मानव श्रृंखला में 4 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसकी रिकॉर्डिंग के लिए 12 हेलीकॉप्टर और 3 प्लेन को लगाया जायेगा. वहीं, लिम्बका और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लोगों को भी आमंत्रण दिया गया है.