पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई गई. 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री, प्रवक्ता राम विलास प्रसाद और युवा नेता ज्ञान प्रकाश सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि दशरथ मांझी ने जिस तरह से एक संकल्प लेकर काम किया और पर्वत को चीर कर रास्ता बनाया. निश्चित तौर पर यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी ने बता दिया कि लोग अगर संकल्प कर लें तो, कोई काम कठिन नही होता है.
भारत रत्न देने की मांग
उनकी पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने भारत सरकार से मांग की है कि दशरथ मांझी को भारत रत्न दिया जाये. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लिखित रूप से की है. भारत सरकार को इस पर गौर करना चाहिए .