पटना: बिहार में एनडीए (NDA) के साथ सरकार में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) लगातार सरकार के कार्यों के साथ ही बीजेपी पर हमलावर है. बांका जिले में मदरसे में हुए विस्फोट को लेकर बीजेपी नेता द्वारा मुसलमानों को आतंकी कनेक्शन बताए जाने के बाद हम पार्टी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के तरफ से लगातार बीजेपी को नसीहत दी जा रही है. साथ ही सरकार से उन पर कार्रवाई करने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
यह भी पढ़ें: बांका मदरसा विस्फोट: बिहार में जोरों पर है अल्पसंख्यक सियासत, जानिए इसकी असल वजह
एनडीए में तकरार जारी
दरअसल, बांका जिले में 2 दिन पहले मदरसे में हुए विस्फोट को लेकर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) बचौल कहा था. मदरसे में कोई इंजीनियर नहीं पढ़ते, बल्कि वहां आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है. हरी भूषण ठाकुर के इस बयान को लेकर एनडीए गठबंधन में तकरार जारी है.
हम पार्टी का बीजेपी पर हमला
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. मदरसे में हुए विस्फोट को लेकर आज पुलिस मुख्यालय के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई कि वहां कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है. जिसके बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लगातार बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है.
"बांका मदरसा ब्लास्ट के बाद बीजेपी के नेता मदरसे को आतंकवादियों से जोड़ रहे थे. लेकिन बिहार पुलिस ने साफ कर दिया कि बांका के मदरसे का आतंकवादियों से कोई लेना देना नहीं है. ब्लास्ट का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है. इससे साफ हो गया है कि कुछ लोग भ्रम फैला कर देश में दंगा करवाना चाहते हैं."- दानिश रिजवान, HAM प्रवक्ता
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह निलंबित, होगी विभागीय कार्रवाई
हम प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि उनके नापाक मंसूबे पर पानी फिर सके. उन्होंने कहा है कि मदरसे के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बीजेपी नेताओं का ही आतंकी कनेक्शन है. उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई होनी चाहिए.
गौरतलब है कि बांका जिले में मदरसे में हुए ब्लास्ट को लेकर लगातार बीजेपी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में खींचतान चल रही है. नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी के तरफ से दिए जा रहे हैं बयान को लेकर जीतन राम मांझी ने आज कहा था, कि मदरसों में आतंकवादी की बात करने वाले लोगों की मानसिकता छोटी है. क्योंकि उन्हें पता है कि दलित आगे बढ़ रहे हैं. मुसलमान आगे बढ़ रहे हैं इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं.