पटनाः हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (HAM National Executive Meeting) 16 दिसंबर को होगी. वाल्मीकिनगर सेमिनार हॉल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बात की जानकारी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने दी.
ये भी पढ़ें: '15 साल बेमिसाल': जश्न नहीं मनाएंगे, लेकिन नीतीश सरकार की उपलब्धियां जरूर बताएंगे- श्रवण कुमार
दानिश रिजवान ने बताया कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में 16 दिसंबर 11:00 बजे कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में लघु जल संसाधन और अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पार्टी के सभी विधायक और अन्य राज्यों से परिषद के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
प्रवक्ता दानिश ने बताया कि बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती के साथ-साथ वर्तमान समय में आगे की रणनीति पर विचार होगा. पार्टी संगठन को लेकर बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी और संगठनात्मक निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा लिया जा सकता है. डॉ दानिश ने बताया कि उपरोक्त बैठक में उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर भी पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है. साथ ही किसान आंदोलन के नाम पर दलित भाई की हत्या, शराबबंदी कानून जैसे विषय पर भी बात होगी.
ये भी पढ़ें- प्राथमिक शिक्षकों के लिए बड़ी राहत, अब सेंट्रलाइज किचन से लंच के वक्त मिलेगा बच्चों को गरमागरम खाना
बता दें कि इस बार हम पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक को बिहार में ही करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि कई नेताओं को संगठन विस्तार में नई जिम्मेवारी दी जाएगी. कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. 16 दिसंबर होने वाली इस बैठक में पार्टी लेवल पर आगे की रणनीति पर भी विचार होगा.