पटना: एनआरसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनआरसी के मुद्दे पर चुप्पी तोड़नी चाहिए, उन्हें जनता की आंखों में धूल झोंकना बंद करना चाहिए.
विजय यादव ने कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन तलाक, अनुच्छेद 370, 35ए या राम मंदिर का मुद्दा हो, किसी भी मुद्दे पर नीतीश कुमार ने चुप्पी नहीं तोड़ी है और जेडीयू वोटिंग के समय सदन से वाकआउट कर गई. नीतीश कुमार जनता को गुमराह कर रहे हैं. एनआरसी के मुद्दे पर वो अपनी राय स्पष्ट करें. विपक्ष प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने देगा.
ये भी पढ़ें: NRC पर PK को बीजेपी की दो टूक- 'आप CM नहीं, सहमत हों या असहमत कोई फर्क नहीं पड़ता'
'पूरे देश में लागू होगा एनआरसी'
बता दें कि राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया था. उन्होंने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को खारिज किया. गृहमंत्री ने कहा कि एनआरसी के आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और इसे पूरे देश में लागू करेंगे. इस बयान के बाद विपक्ष के लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है.