ETV Bharat / state

CM योगी दरबार में पहुंचे मांझी, UP चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद

हम नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

MANJHI
MANJHI
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 8:13 PM IST

लखनऊ/पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर पटना से लेकर लखनऊ तक सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. बिहार में बीजेपी की तीनों सहयोगी पार्टियां जेडीयू, वीआईपी और हम (HAM) भी वहां चुनाव लड़ना चाहतीं हैं. इसी कोशिश में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: UP में फूलन देवी के बहाने 'VIP' की राजनीति, BJP क्यों है परेशान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

माना जा रहा है कि वे पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी का 'संदेश' लेकर योगी से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने यूपी में समाज के सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए योगी सरकार की सराहना की. मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार के तौर पर ऐतिहासिक कुंभ आयोजन की पुस्तक भी भेंट की.

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि वह यूपी में भी अपना विस्तार करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाग ले सकें. वे इसी मकसद से यूपी के दौरे पर आए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- JDU ने यूपी चुनाव में ताल ठोंकने का किया एलान, जोर शोर से चल रही तैयारी

हम नेता ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा, यह तो जनता तय करेगी. लेकिन जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ एक कुशल प्रशासक बनकर उभरे हैं, वैसे में तो हम चाहते हैं कि उनको 2022 में भी मौका मिलना चाहिए.

संतोष मांझी ने कहा कि आने वाले वक्त में यह पता लगेगा कि हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के लिए कितनी सीटों पर जीत की संभावना है, ताकि वह विधानसभा चुनाव यूपी में लड़ सके. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए यूपी में कहते हैं. अगर कोई सक्षम कैंडिडेट होगा तो वह निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में अकेले भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- लालू और मुलायम की 'चाय पर चर्चा', RJD प्रमुख बोले- सम्प्रदायवाद नहीं... देश को समाजवाद की जरूरत

हम नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर लड़ने के सवाल पर कहा कि वह यह ऐलान अभी वह नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

"अगर कार्यकर्ता कहेंगे तो हम अकेले भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अगर कार्यकर्ता कहते हैं कि किसी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहिए तो हम उसके लिए भी तैयार हैं"- संतोष कुमार सुमन, नेता, हम पार्टी

ये भी पढ़ें- 'मुकेश सहनी के साथ जो कुछ हुआ वह UP सरकार का मामला, बिहार में हम साथ-साथ हैं'- डिप्टी सीएम

वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन के कुछ मुद्दों को लेकर यह औपचारिक मुलाकात थी. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व यूपी में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि केवल यूपी ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में पार्टी और संगठन को मजबूत किया जा रहा है.

लखनऊ/पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर पटना से लेकर लखनऊ तक सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. बिहार में बीजेपी की तीनों सहयोगी पार्टियां जेडीयू, वीआईपी और हम (HAM) भी वहां चुनाव लड़ना चाहतीं हैं. इसी कोशिश में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: UP में फूलन देवी के बहाने 'VIP' की राजनीति, BJP क्यों है परेशान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

माना जा रहा है कि वे पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी का 'संदेश' लेकर योगी से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने यूपी में समाज के सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए योगी सरकार की सराहना की. मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार के तौर पर ऐतिहासिक कुंभ आयोजन की पुस्तक भी भेंट की.

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि वह यूपी में भी अपना विस्तार करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाग ले सकें. वे इसी मकसद से यूपी के दौरे पर आए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- JDU ने यूपी चुनाव में ताल ठोंकने का किया एलान, जोर शोर से चल रही तैयारी

हम नेता ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा, यह तो जनता तय करेगी. लेकिन जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ एक कुशल प्रशासक बनकर उभरे हैं, वैसे में तो हम चाहते हैं कि उनको 2022 में भी मौका मिलना चाहिए.

संतोष मांझी ने कहा कि आने वाले वक्त में यह पता लगेगा कि हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के लिए कितनी सीटों पर जीत की संभावना है, ताकि वह विधानसभा चुनाव यूपी में लड़ सके. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए यूपी में कहते हैं. अगर कोई सक्षम कैंडिडेट होगा तो वह निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में अकेले भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- लालू और मुलायम की 'चाय पर चर्चा', RJD प्रमुख बोले- सम्प्रदायवाद नहीं... देश को समाजवाद की जरूरत

हम नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर लड़ने के सवाल पर कहा कि वह यह ऐलान अभी वह नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

"अगर कार्यकर्ता कहेंगे तो हम अकेले भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अगर कार्यकर्ता कहते हैं कि किसी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहिए तो हम उसके लिए भी तैयार हैं"- संतोष कुमार सुमन, नेता, हम पार्टी

ये भी पढ़ें- 'मुकेश सहनी के साथ जो कुछ हुआ वह UP सरकार का मामला, बिहार में हम साथ-साथ हैं'- डिप्टी सीएम

वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन के कुछ मुद्दों को लेकर यह औपचारिक मुलाकात थी. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व यूपी में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि केवल यूपी ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में पार्टी और संगठन को मजबूत किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.