पटना: बिहार की राजधानी पटना में नशामुक्ति के लिए मद्य निषेध विभाग की ओर से पटना में हाफ मैराथन (Half Marathon In Patna ) आज आयोजन किया गया है. इस आयोजन में कुल 9 हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस मैराथन का आयोजन सुबह चार बजे से गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू हुआ. यहां की ट्रैफिक व्यवस्था बीते शनिवार की रात 12 बजे से ही बदल दी गई है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अंजू बॉबी जॉर्ज ओलंपिक एथलीट और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हिमा दास के साथ बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें: पटना हाफ मैराथन में 8,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कराया निबंधन
21 किमी हाफ मैराथन में प्रथम आये डेविड और प्राजक्ता: पटना के गांधी मैदान में मद्य निषेध विभाग की ओर से पटना में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था. इस मैराथन की शुरुआत 21 किलोमीटर की दौड़ से शुरु किया गया था. जिसमें पुरुष वर्ग में केन्या निवासी डेविड ने प्रथम स्थान और महिला वर्ग में प्राजक्ता गोडबोले ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
10 किमी हाफ मैराथन में प्रथम आये प्रशांत और डिंपल: वहीं दूसरी तरफ 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रशांत कुमार और महिला वर्ग में डिंपल सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है. इस हाफ मैराथन में प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दो लाख रुपये नगद पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ेंः पटना में 6 नवंबर को होगा नशामुक्ति बिहार दौड़, जीतने वालों को मिलेगा ईनाम
"हम इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हैं. जो इतनी ठंड में भी पूरे जोश के साथ भाग लिया और पूरी क्षमता के साथ दौड़ें. साथ ही हम सारे आयोजनकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हैं". - जितेंद्र कुमार,कला संस्कृति मंत्री