पटना: बिहार के छपरा में हाजीपुर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन (Hajipur Expressway Inauguration) पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता व बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री पी के शाही (Former Education Minister PK Shahi) ने किया. यह एक्सप्रेस वे पिछले साल 2022 में बनकर तैयार कर लिया गया था. जिले के रेलवे लाइन के उपर इस एक्सप्रेस-वे को बनाया गया है. जो एक तरफ हाजीपुर और दूसरी तरफ छपरा शहर से जोड़ता है. इस हाइवे को छपरा- हाजीपुर एक्सप्रेस वे लिमिटेड के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें- बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित
हाजीपुर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन: जिले में छपरा-हाजीपुर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन डॉ के एन सिंह, वरीय अधिवक्ता सह एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सिद्धार्थ प्रसाद, मधुकोन कंपनी के अधिवक्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में की गई थी. इस उदघाट्न समारोह के दौरान प्रोजेक्ट निदेशक श्री मनोज कुमार, एडीएम वैशाली और एसडीओ हाजीपुर भी उपस्थित रहे थे.