पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में अपराधियों (Masaurhi Crime News ) का तांडव जारी है. यहां स्थित गांधी मैदान में अज्ञात बदमाशों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग (Firing in Masaurhi) की है. बाइक पर सवार करीब दस की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. गोलियों की तरतराहट सुनकर स्थानीय लोग दहशत में हैं. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें: पटना के बिहटा में दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत
वर्चस्व कायम करने का मामला: गोलीबारी की इस घटना को स्थानीय लोग दो गुटों के बीच इलाके में वर्चस्व कायम करने का मामला मान रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार बाइक पर सवार करीब 10 की संख्या में बदमाश गांधी मैदान के पास पहुंचे थे. इसके बाद बदमाशों ने दशहत फलाने के नीयत से 5 से 6 राउंड फायरिंग की. उसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. बीते कल सोमवार को भी मारपीट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग किया था. इस घटना से संबंधित कुछ बदमाशों का हथियार लहराते फोटो भी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लकड़ी दुकान के सामने फायरिंग, इलाके में दहशत
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज: इधर, घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची. बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दो दिन लगातार हो रही गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोग दशहत में है. पुलिस अब तक बदमाशों को पकड़ नहीं सकी है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि सभी उपद्रवियों की पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. वायरल फोटो और प्रत्यक्षदर्शियों के पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.