पटनाः गुजरात चुनाव 2022 (Gujrat Election 2022) में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के घमासान में अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) की भी एंट्री हो गयी है. बिहार में आमने-सामने होने के बाद अब गुजरात में भी जदयू-भाजपा एक दूसरे से टकराएगी. गुजरात चुनाव के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ जदयू का गठबंधन हुआ है. जिसकी जानकारी बीटीपी पार्टी के अध्यक्ष छोटूभाई बसावा ने दी है. इस मामले में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बातचीत जेडीयू गुजरात से बीटीपी की बातचीत हो रही है. वो रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे फिर हम उसपर फैसला लेंगे.
इसे भी पढ़ेंः इसुदान गढ़वी होंगे गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस
''जनता दल यूनाइटेड गुजरात में चुनाव लड़ेगी. इसके लिए हमारी गुजरात यूनिट और वहां की स्थानीय भारतीय ट्राइवल पार्टी के बीच बातचीत हो रही है. वहां से हमारी गुजरात यूनिट रिपोर्ट बनाकर भेजेगी तो हम उसपर आगे फैसला लेंगे कि साथ चुनाव लड़ना है कि नहीं''- ललन सिंह, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ललन सिंह देंगे जानकारी: हालांकि, जदयू की तरफ से गुजराद में आधिकारिक रूप से चुनाव लड़ने की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक खान का कहना है संभव है छोटू भाई बसावा से पार्टी नेतृत्व की बातचीत हो रही होगी. वहीं नीतीश कुमार के नजदीकी विधान पार्षद संजय गांधी का कहना है कि इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ही कोई जानकारी देंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि हम लोगों ने तो पहले ही तय किया है कि पार्टी के विस्तार पर काम किया जाएगा. ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही इस मामले में जानकारी देंगे.
"हम लोगों ने तो पहले ही तय किया है कि पार्टी के विस्तार पर काम किया जाएगा. ऐसे गुजरात में चुनाव लड़ने के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ही जानकारी देंगे"-
उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष
पहले केजरीवाल के साथ था गठबंधनः गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) की तैयारियों में आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) जी जान से जुटी है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bhartiya Tribal Party) ने आप के साथ अपना गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है. दोनों दलों ने चार साल पहले गठबंधन किया था. बीटीपी नेता छोटूभाई वसावा (Chhotubhai Vasava) ने तब कहा था कि 'आप' के साथ गठबंधन जारी रहने पर उसके संगठन को नुकसान हो सकता था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी को तोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने गुजरात के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
कौन हैं छोटूभाई बसावाः गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के संस्थापक छोटू वसावा को गरीबों का मसीहा कहा जाता है. राज्य के 15 फीसदी आदिवासी वोट बैंक पर इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. भरुच जिले की विधानसभा सीट झगाड़िया सीट से 6 बार के विधायक चुने गये हैं. छोटू वसावा का भरूच और नर्मदा इलाके में खास असर माना जाता है.छोटू वसावा पहले जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ते थे. लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव से पहले अचानक छोटू वसावा जनता दल से अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी का गठन किया. 2017 विधानसभा चुनाव में उनकी इस पार्टी के दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. छोटू वसावा ने पहली बार झगाड़िया विधानसभा सीट पर 1990 में जीत दर्ज की थी. सके बाद से इस सीट पर हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें जीत मिलती रही है. उनके बेटे महेश वसावा भी नर्मदा जिले की डेडियापाडा सीट से विधायक हैं.