पटना: पटना जंक्शन इन दिनों तस्करी का रेलवे स्टेशन (Railway Station) बन गया है. आए दिन पटना जंक्शन (Patna Junction) से शराब, चांदी और कछुआ का खेप बरामद किया जा रहा है. इस कड़ी में बीते दिनों जीआरपी (GRP) ने फरक्का एक्सप्रेस से 162 कछुआ जीवित बरामद (Turtle Recovered) किया गया है. वहीं, तस्कर जीआरपी को देख मौके से बैग छोड़ फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें - गोपालगंज: यूपी से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे करोड़ों के कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि पटना जंक्शन पर झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आने वाले ट्रेनों में अक्सर तस्करी करने वाले गिरोह और शराब भी बरामद किए जाते हैं. वहीं, बीते दिनों जीआरपी के द्वारा सघन जांच अभियान के दौरान फरक्का एक्सप्रेस के एस सिक्स बोगी से लावारिस हालत में 8 बैग मिले. इस बैग की जांच की गई तो करीब 162 कछुआ बरामद किया.
मोबाइल चोर गिरफ्तार
वहीं, जीआरपी के द्वारा सघन जांच अभियान के दौरान एक चोरी के मोबाइल के साथ चोर को रंगे हाथ पकड़ा. जिसकी पहचना हाजीपुर जिला वैशाली थाना राघोपुर निवासी 32 वर्षी रंजय साहू के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें - Munger News: 10 पशु तस्कर गिरफ्तार, मुक्त कराए गए जानवरों को भेजा गया गौशाला
बता दें कि दरभंगा रेलवे पार्सल बम ब्लास्ट के बाद से आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह से सतर्क है. जीआरपी को संदेह होने पर समय-समय पर तस्करों के मंसूबे पर पानी भी फिरता नजर आ रहा है. विगत एक माह में कई शराब की बोतल, 18 केजी चांदी, कई टिकट दलाल और कई चोरों को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है.