पटना: पटना जंक्शन पर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस घटना में मोबाईल चोरी का मामला (mobile theft at patna junction) सबसे ज्यादा है. जिसको देखते हुए रेल पुलिस ने चोरों पर नकेल कसने के लिए तैयारी कर ली है. जीआरपी रेल एएसपी सुशांत कुमार चंचल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोबाइल चोरी के मामलों का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें-VIDEO : चोरी की बाइक के साथ 2 चोरों को लोगों ने दमभर पीटा
चोरी की मोबाइल बरामद: एएसपी ने बताया पिछले 3 महीने से मोबाइल चोरी की कई शिकायतें आ रही थी. जिसे लेकर जीआरपी ने एक टीम गठित कर मोबाइल चोरों पर करवाई करते हुए 100 चोरों के साथ 350 मोबाइल जब्त किया गया. गठित टीम द्वारा इन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए सभी लोगों ने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि अपराधी चोरी किये गये मोबाइल को बेच देते थे. पटना जंक्शन के साथ-साथ राजेंद्र नगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है. ऐसे में 30 से ज्यादा लोगों को मोबाइल सुपुर्द भी कर दिया गया है.
15 सदस्यीय टीम का गठन: एसपी ने साफ तौर पर कहा कि विभिन्न थानों से 100 से ज्यादा चोरों को गिरफ्तार किया गया है. सबसे ज्यादा मोबाइल पटना जंक्शन से चोरी किया गया है. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को यह चकमा देकर मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे. जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. ऐसी शिकायत मिलने के बाद पटना जिले में जीआरपी ने 15 सदस्यीय टीम गठित कर विगत 3 माह से अभियान चलाया है. रेल एएसपी ने कहा कि रेल पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. जिससे कि यात्रियों को स्टेशनों पर किसी प्रकार का परेशानी न हो.
कुल 303 मोबाईल जब्त: रेल एसपी ने कहा कि इन दिनों चलती ट्रेन में भी मोबाइल खींचने वाले गिरोह सक्रिय दिख रहे हैं. ऐसे में जीआरपी की टीम रेलवे स्टेशन के साथ-साथ प्लेटफार्म पर सिविल ड्रेस में ऐसे चोरों को चिन्हित कर रही है. चोरों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में रेल थाना पटना जक्शन से 66, रेल थाना पाटलिपुत्रा से 2, रेल थाना दानापुर से 83, रेल पीपी बिहटा और रेल थाना बक्सर से 2, रेल थाना आरा से 8, रेल थाना सोननगर से 3, रेल थाना सासाराम से 3, रेल पीपी भभुआ से 1 समेत कुल 303 मोबाईल जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा