पटना: होली नजदीक आते ही बिहार में एक ओर जहां शराब माफिया शराब की खेप पहुंचाने में लगे हैं तो वहीं पुलिस इनके हर जुगाड़ को फुस्स करने की तैयारी में लगी हुई है. इसी कड़ी में आज पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन से एक शराब माफिया को ए पूरी ट्रॉली शराब की खेप के संग पकड़ा गया है. राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर मौजूद जीआरपी की टीम ने विशेष मुहिम चलाकर इस माफिया को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
इसे भी पढ़े: होली से पहले शराब माफियाओं पर नकेल कसने के जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश
पूरी ट्रॉली में भरी थी सिर्फ शराब!
दरअसल पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन पर होली को लेकर जीआरपी विशेष मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में सुबह 6:00 बजे दिल्ली से चलकर पटना के राजेंद्र नगर पहुंची राजधानी एक्सप्रेस के बोगी नं. a1 में सवार एक युवक के ट्रॉली बैग कि जब मौके पर मौजूद जीआरपी ने तलाशी ली तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गई. पहले तो युवक ट्रॉली खोलकर दिखाने से मना करता रहा. लेकिन जब जीआरपी के जवानों ने सख्ती दिखाई तो उसने ट्रॉली खोली. जीआरपी को उस ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में महंगी शराब की बोतलों के साथ-साथ बियर के कई केन भी भारी मात्रा में मिले. शराब की खेप मिलने के तुरंत बाद जीआरपी ने युवक को हिरासत में ले लिया और शराब से भरी ट्रॉली को भी जब्त कर लिया.
पहले कॉल सेंटर में काम करता था गिरफ्तार युवक
वहीं जीआरपी ने जब शराब की खेप दिल्ली से पटना लेकर आ रहे हैं मधेपुरा के रहने वाले शराब तस्कर से इस पूरे मामले की जानकारी ली तो उसने बताया कि वो पहले दिल्ली के एक कॉल सेंटर में काम करता था. कोरोना संक्रमण के कारण उसकी जॉब चली गई और उसके बाद से ही वो अवैध शराब के धंधे में उतरा हुआ है. युवक ने बताया कि दिल्ली से शराब की खेप पटना पहुंचाने पर उसे शराब माफिया 5 से 7 हजार रु देते हैं.
इसे भी पढ़े: 2025 तक पटना का राजेंद्र नगर टर्मिनल बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा
रेलवे के सिक्योरिटी मैनेजमेंट पर उठ रहे हैं सवाल
हालांकि, यहां सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस में इतनी भारी मात्रा में युवक शराब लेकर चढ़ा कैसे? क्योकि दिल्ली स्टेशन पर सिक्योरिटी काफी टाइट होती है और ऐसी टाइट सिक्योरिटी में दिल्ली से युवक आसानी से शराब की खेप लेकर कई राज्यों को पार करता हुआ पटना पहुंच गया. ऐसे में राजधानी एक्सप्रेस में टाइट सिक्योरिटी दंभ भरने वाली रेलवे के अरेंजमेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं.