पटनाः राजधानी में अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा की ओर से 15 जोड़ियों के सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया. जिसमें 13 जोड़ियों की शादी हुई और 2 जोड़े किसी कारणवस नहीं पहुंच सके, जिसकी शादी दो दिन बाद होगी. खानकाह इमादिया मंगलतालब के सज्जादनसीर हजरत मिस्बा-हुल-हक इमादी के देख-रेख में यह निकाह सम्पन्न किया गया.
सामूहिक निकाह का आयोजन
अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा की ओर से नून का चौराहा यतीमखाना परिसर में 15 जोड़े में से 13 जोड़े की सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. जिसमें अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा की ओर से सभी जोड़े को अपनी ओर से जरूरतमंद समान उपहार के रूप में दी गई, जिससे वें विवाह होने के बाद अपना दाम्पत्य जीवन सही रूप से बीता सकें.
13 जोड़ियों की हुई शादी
अंजुमन मुस्तफा के सचिव मोहम्मद महताब आलम ने कहा कि इस संस्था का मकसद बेसहारों की डोली उठाने में मदद करना है. अभी जितनी महंगाई बढ़ी है, उससे आम आदमी इसे वहन नहीं कर सकता. उसके लिये यह संस्था आगे बढ़कर अपनी खर्च पर सामूहिक विवाह कराता है. जिसकी सारी खर्च अंजुमन के सदस्यों की ओर से की जाती है.