पटना: कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पटना जिला प्रशासन में आम हो या खास, हर किसी को मास्क पहनने की अनिवार्यता का दिशा-निर्देश जारी किया गया था. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड रियलिटी टेस्ट करने निकली कि आखिरकार जिन पुलिसकर्मियों को लोगों को मास्क पहनाने का जिम्मा दिया गया था, वैसे पुलिसकर्मी खुद कितना मास्क पहनते हैं.
बिना मास्क पहने दिखे पुलिसकर्मी
ईटीवी भारत की टीम ने जब पटना पुलिस आरक्षी कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों की छानबीन की, तो यहां अपनी ड्यूटी कर रहे कई पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के इधर-उधर घूमते नजर आए. हालांकि ईटीवी भारत के कैमरों को देखकर मौके पर मौजूद कई पुलिसकर्मियों ने मास्क तो जरूर पहन लिया. लेकिन इनके बहाने सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वहीं चौक चौराहों पर मौजूद कई पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के ही सड़कों पर ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं.
कई पदों का चुनाव
बता दें हाल के दिनों में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई पदों का चुनाव भी है. चुनाव प्रचार में मशगूल पुलिसकर्मी कुर्ता-पजामा पहन कर नेता तो जरूर बने हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन जब उनसे मास्क ना पहनने की वजह पूछी गयी तो, पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के उम्मीदवार पुलिसकर्मी भी कहते हैं कि गलती से उन्होंने प्रचार के दौरान मास्क पॉकेट में रख लिया.
अब यहां सवाल यह उठता है कि जिन पुलिसकर्मियों के सिर पर लोगों को मास्क पहनाने का जिम्मा है, वैसे पुलिसकर्मी जब बिना मास्क के सड़कों पर या फिर अपने कार्यालय में नजर आएंगे, तो आम लोग नियम का कितना पालन करेंगे.