पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज में पोते ने दादा को गोली मारकर घायल कर दिया (Grandson fired at grandfather). जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. घायल को पालीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में दबंगई दिखाने आए चार लोग गिरफ्तार..देसी कट्टा भी बरामद
पोते ने दादा को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पालीगंज थानाक्षेत्र के मिल्की नहर के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार तीन लोगों ने घेरकर एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को घायल अवस्था में पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान पालीगंज थानाक्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 80 वर्षीय राम छपित राम के रूप में हुई है.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती: घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक डॉक्टर ने घायल व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज थानाअध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए थे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी हुई है.
जमीन विवाद में घटना को दिया गया अंजाम: घायल बुजुर्ग की छोटी बहू दौलती देवी ने बताया कि उनका ससुर बुधवार की सुबह नौ बजे अरवल कोर्ट जा रहे थे. उनका जमीन विवाद का मामला अपने बड़े बेटे अखिलेश और माझिल बेटे दिनेश से कई सालों से चल रहा है. उसी में हजारी लगाने के लिए जा रहे थे. घायल की बहू ने बताया कि जब से विवाद चल रहा है, सभी से उनका दोनों बेटा और पोता ओमप्रकाश जान से मारने की धमकी दे रहा था और आज वहीं लोग मिलकर उनकी हत्या करने आए थे. ताकि विवाद खत्म हो जाए.
"पालीगंज थानाक्षेत्र के मिल्की नहर के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पैदल जा रहे है एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल का इलाज पटना में चल रहा है. प्रथम दृष्टया जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है, लेकिन घायल के परिजनों की तरफ से थाने में लिखित आवेदन नहीं आया है. आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- विजय कुमार गुप्ता, पालीगंज इंस्पेक्टर सह थानाअध्यक्ष
ये भी पढ़ें- वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल