ETV Bharat / state

554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व पर राजगीर और पटना साहिब में होगा भव्य समारोह, CM नीतीश ने की बैठक

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:38 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व (Shri Guru Nanak Dev Ji Maharaj) पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश
समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बैठक कर श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व पर राजगीर और पटना साहिब में आयोजित होनेवाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

ये भी पढ़ें- गयाः धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक देव की जयंती, देखिए 552वें प्रकाश पर्व की तस्वीरें

554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व: मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 554वां पावन प्रकाश गुरु पर्व 3 से 5 नवंबर 2022 को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक, शीतलकुंड, राजगीर और 6 से 8 नवंबर, 2022 को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही है. 5 नवंबर को गुरुद्वारा शीतलकुंड राजगीर और 8 नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मुख्य दीवान (समारोह) का आयोजन किया जाएगा.

समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व पर देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. आनेवाले श्रद्धालुओं के ठहरने की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की बाहर से आने वाले लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. सबके साथ अपनापन का व्यवहार रखें. श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था रखें. पटना से राजगीर जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध रखें.

सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश: मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में लोग देश-विदेश से आए थे. सभी धर्मों और सभी वर्गों के लोगों ने मिल जुलकर उनका सहयोग किया था. जिस तरह से समाज के हर वर्ग के लोगों ने उस समय सिख श्रद्धालुओं का सत्कार किया, इससे उनके मन में बिहार और बिहारवासियों के प्रति काफी अच्छी भावना पैदा हुई थी और इससे देश-विदेश में बिहार के प्रति लोगों में अच्छा संदेश गया था. उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु यहां आएंगे, उनकी सेवा एवं सहयोग के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे.

राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा सहयोग: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा. दुनिया भर के सभी सिख श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब महत्वपूर्ण स्थल है. राजगीर भी सभी धर्मों के श्रद्धा का केंद्र है, जो भी सिख श्रद्धालु पटना आएंगे, वे राजगीर भी जाएंगे. हमलोगों को उनकी हर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा सहयोग करना है और अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. बैठक में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल शामिल रहे.

बैठक में उपस्थित रहे सभी अधिकारी: बैठक में विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, परिवहन विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त पटना अनिमेष पराशर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व 2021: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को दिया गया पटना आने का निमंत्रण

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बैठक कर श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व पर राजगीर और पटना साहिब में आयोजित होनेवाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

ये भी पढ़ें- गयाः धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक देव की जयंती, देखिए 552वें प्रकाश पर्व की तस्वीरें

554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व: मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 554वां पावन प्रकाश गुरु पर्व 3 से 5 नवंबर 2022 को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक, शीतलकुंड, राजगीर और 6 से 8 नवंबर, 2022 को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही है. 5 नवंबर को गुरुद्वारा शीतलकुंड राजगीर और 8 नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मुख्य दीवान (समारोह) का आयोजन किया जाएगा.

समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व पर देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. आनेवाले श्रद्धालुओं के ठहरने की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की बाहर से आने वाले लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. सबके साथ अपनापन का व्यवहार रखें. श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था रखें. पटना से राजगीर जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध रखें.

सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश: मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में लोग देश-विदेश से आए थे. सभी धर्मों और सभी वर्गों के लोगों ने मिल जुलकर उनका सहयोग किया था. जिस तरह से समाज के हर वर्ग के लोगों ने उस समय सिख श्रद्धालुओं का सत्कार किया, इससे उनके मन में बिहार और बिहारवासियों के प्रति काफी अच्छी भावना पैदा हुई थी और इससे देश-विदेश में बिहार के प्रति लोगों में अच्छा संदेश गया था. उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु यहां आएंगे, उनकी सेवा एवं सहयोग के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे.

राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा सहयोग: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा. दुनिया भर के सभी सिख श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब महत्वपूर्ण स्थल है. राजगीर भी सभी धर्मों के श्रद्धा का केंद्र है, जो भी सिख श्रद्धालु पटना आएंगे, वे राजगीर भी जाएंगे. हमलोगों को उनकी हर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा सहयोग करना है और अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. बैठक में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल शामिल रहे.

बैठक में उपस्थित रहे सभी अधिकारी: बैठक में विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, परिवहन विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त पटना अनिमेष पराशर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व 2021: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को दिया गया पटना आने का निमंत्रण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.