ETV Bharat / state

सरकार की नियोजित शिक्षकों से आंदोलन खत्म करने की अपील, BJP बोली- मांगों पर हो विचार - Employed teachers movement in Bihar continues for a long time

बिहार में नियोजित शिक्षकों का आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को सभी शिक्षकों को ऑन ड्यूटी रहने के आदेश दिए हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:32 PM IST

पटना: नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से निपटने के लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को सभी शिक्षकों को ऑन ड्यूटी रहने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी है. शिक्षा मंत्री भी इस आंदोलन को स्थगित करने की अपील कर रहे हैं. हालांकि दूसरी तरफ नियोजित शिक्षक अपने आंदोलन पर अड़े हैं.

'अपने आंदोलन पर विचार करें शिक्षक'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि नीतीश सरकार शिक्षकों का पूरा ख्याल रख रही है और आगे भी रखेगी. इसलिए उन्हें अपने आंदोलन पर विचार करना चाहिए और इसे स्थगित कर देना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नियोजित शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को उन्होंने इस विषय में बात करने के लिए बुलाया है. हालांकि शिक्षकों का कहना है कि उसके मुताबिक वे अपने आंदोलन को किसी भी सूरत में स्थगित नहीं करेंगे.

नियोजित शिक्षकों से सरकार ने की अपील
लंबे समय से जारी है शिक्षकों का आंदोलनबिहार में नियोजित शिक्षकों का आंदोलन लंबे समय से जारी है. इसी सिलसिले में नियोजित शिक्षक अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में एक साथ इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण धरना देने की योजना बना रहे हैं. सभी शिक्षक पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने काली पट्टी लगाकर धरना देंगे. ये शिक्षक पुराने शिक्षकों की तर्ज पर सेवा शर्त, वेतन और सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की मांग खारिज कर दी है तो फिर यह आंदोलन क्यों किया जा रहा है.
'वाजिब मांगों के बारे में सोचे सरकार'बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने शिक्षकों को आंदोलन को उनका हक बताया है. उन्होंने कहा कि आखिर अगर किसी को अपनी मांग रखनी है तो उसे धरना और प्रदर्शन से कैसे रोका जा सकता है. शिक्षकों की परेशानियां जायज हैं और वह इसके लिए अगर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षक कोई आतंकवादी तो है नहीं, इसलिए सरकार को उनकी वाजिब मांगों के बारे में सोचना चाहिए.

पटना: नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से निपटने के लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को सभी शिक्षकों को ऑन ड्यूटी रहने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी है. शिक्षा मंत्री भी इस आंदोलन को स्थगित करने की अपील कर रहे हैं. हालांकि दूसरी तरफ नियोजित शिक्षक अपने आंदोलन पर अड़े हैं.

'अपने आंदोलन पर विचार करें शिक्षक'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि नीतीश सरकार शिक्षकों का पूरा ख्याल रख रही है और आगे भी रखेगी. इसलिए उन्हें अपने आंदोलन पर विचार करना चाहिए और इसे स्थगित कर देना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नियोजित शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को उन्होंने इस विषय में बात करने के लिए बुलाया है. हालांकि शिक्षकों का कहना है कि उसके मुताबिक वे अपने आंदोलन को किसी भी सूरत में स्थगित नहीं करेंगे.

नियोजित शिक्षकों से सरकार ने की अपील
लंबे समय से जारी है शिक्षकों का आंदोलनबिहार में नियोजित शिक्षकों का आंदोलन लंबे समय से जारी है. इसी सिलसिले में नियोजित शिक्षक अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में एक साथ इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण धरना देने की योजना बना रहे हैं. सभी शिक्षक पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने काली पट्टी लगाकर धरना देंगे. ये शिक्षक पुराने शिक्षकों की तर्ज पर सेवा शर्त, वेतन और सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की मांग खारिज कर दी है तो फिर यह आंदोलन क्यों किया जा रहा है.
'वाजिब मांगों के बारे में सोचे सरकार'बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने शिक्षकों को आंदोलन को उनका हक बताया है. उन्होंने कहा कि आखिर अगर किसी को अपनी मांग रखनी है तो उसे धरना और प्रदर्शन से कैसे रोका जा सकता है. शिक्षकों की परेशानियां जायज हैं और वह इसके लिए अगर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षक कोई आतंकवादी तो है नहीं, इसलिए सरकार को उनकी वाजिब मांगों के बारे में सोचना चाहिए.
Intro:शिक्षकों के आंदोलन से निपटने के लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया, जिसमें 5 सितंबर को सभी शिक्षकों को ऑन ड्यूटी रहने के आदेश दिए गए हैं। इस पत्र के बाद शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी है। एक तरफ शिक्षा मंत्री इस आंदोलन को स्थगित करने की अपील कर रहे हैं, दूसरी तरफ नियोजित शिक्षक अपने आंदोलन पर अड़े हैं। पटना से अमित वर्मा की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट


Body:बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में एक बार फिर दोहराया कि नीतीश सरकार शिक्षकों का पूरा ख्याल रख रही है और आगे भी रखेगी। इसलिए उन्हें अपने आंदोलन पर विचार करना चाहिए और इसे स्थगित कर देना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नियोजित शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को उन्होंने इस बारे में बात करने के लिए बुलाया है। हालांकि शिक्षकों ने ईटीवी भारत को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक वे अपने आंदोलन को किसी भी सूरत में स्थगित नहीं करेंगे।
बता दें कि शिक्षक अपनी 7 सूत्री मांगों के लिए 5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में एक साथ एकत्र होकर शांतिपूर्ण धरना करने वाले हैं। शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष के मुताबिक उस दिन बिहार के सभी स्कूलों में ना तो पढ़ाई होगी और ना ही खाना बनेगा। सभी शिक्षक पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने काली पट्टी लगाकर धरना देंगे। शिक्षक पुराने शिक्षकों की तर्ज पर सेवा शर्त, वेतन और सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं। जबकि सरकार का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की मांग खारिज कर दी है तो फिर यह आंदोलन क्यों।
इस बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने एक पत्र जारी किया जिसमें 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सभी स्कूलों को खोलने और उसमें सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है जिसके बाद शिक्षकों में और ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है।
इधर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने शिक्षकों को आंदोलन को उनका हक बताते हुए कहा कि आखिर अगर किसी को अपनी मांग रखनी है तो उसे धरना और प्रदर्शन से कैसे रोका जा सकता है। शिक्षकों की परेशानियां जायज हैं और वह इसके लिए अगर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है। बीजेपी नेता ने कहा कि आखिर शिक्षक कोई आतंकवादी तो है नहीं, इसलिए सरकार को उनकी वाजिब मांगों के बारे में सोचना चाहिए।


Conclusion:
कृष्ण नंदन वर्मा शिक्षा मंत्री
नवल किशोर यादव बीजेपी नेता
Last Updated : Aug 29, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.