ETV Bharat / state

Governor Arlekar ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित, सीनियर एशियन सैबो चैंपियनशिप में जीता था कांस्य पदक - राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

सीनियर एशियन सैबो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली अभिलाषा कुमारी और चांदनी राज को राज्यपाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि राजभवन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी.

राज्यपाल आर्लेकर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानितः
राज्यपाल आर्लेकर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानितः
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 2:14 PM IST

पटनाः कजाकिस्तान में आयोजित सीनियर एशियन सैबो चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होकर बिहार की दो बेटियों ने कांस्य पदक जीत कर देश का गौरव और मान बढ़ाया. दोनों खिलाड़ी को खेल प्राधिकरण की तरफ से खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था. कल गुरुवार को इन दोनों खिलाड़ियों को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: चांदनी ने कजाकिस्तान में विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, भागलपुर में भव्य स्वागत

राज्यपाल ने दो खिलाड़ियों को किया सम्मानितः राज्यपाल ने बिहार की दोनों बेटियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. पटना की अभिलाषा कुमारी ने 54 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था. जबकि भागलपुर की चांदनी कुमारी ने वर्ल्ड जुजुत्सु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. इन दोनों खिलाड़ियों को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से आयोजित खेल सम्मान समारोह में मोमेंटो और नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. राज्यपाल से सम्मानित होने के समय बिहार जुजित्सू संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

"राज्यपाल ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि राजभवन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी. बिहार के खिलाड़ियों के लिए राज भवन का द्वार हमेशा खुला हुआ है"- विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष, जुजित्सू संघ

देश का मान बढ़ा रहे बिहार के खिलाड़ीः बता दें कि बिहार के खिलाड़ी खेल में रुचि दिखा रहे हैं जिसका नतीजा है कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश का मान सम्मान बढ़ाने के साथ अपने राज्य का भी मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बिहार राज खेल प्राधिकरण के तरफ से खेल और खिलाड़ियों को लेकर के कई योजनाएं चलाई जा रही है. खेल ग्राउंड पर भी विशेष काम किया जा रहा है और आने वाले समय में खेल प्रोत्साहन योजना की भी तैयारी खेल प्राधिकरण की तरफ से की गई है, जिससे कि खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति खेल छात्रवृत्ति योजना भी दी जाएगी.

पटनाः कजाकिस्तान में आयोजित सीनियर एशियन सैबो चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होकर बिहार की दो बेटियों ने कांस्य पदक जीत कर देश का गौरव और मान बढ़ाया. दोनों खिलाड़ी को खेल प्राधिकरण की तरफ से खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था. कल गुरुवार को इन दोनों खिलाड़ियों को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: चांदनी ने कजाकिस्तान में विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, भागलपुर में भव्य स्वागत

राज्यपाल ने दो खिलाड़ियों को किया सम्मानितः राज्यपाल ने बिहार की दोनों बेटियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. पटना की अभिलाषा कुमारी ने 54 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था. जबकि भागलपुर की चांदनी कुमारी ने वर्ल्ड जुजुत्सु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. इन दोनों खिलाड़ियों को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से आयोजित खेल सम्मान समारोह में मोमेंटो और नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. राज्यपाल से सम्मानित होने के समय बिहार जुजित्सू संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

"राज्यपाल ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि राजभवन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी. बिहार के खिलाड़ियों के लिए राज भवन का द्वार हमेशा खुला हुआ है"- विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष, जुजित्सू संघ

देश का मान बढ़ा रहे बिहार के खिलाड़ीः बता दें कि बिहार के खिलाड़ी खेल में रुचि दिखा रहे हैं जिसका नतीजा है कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश का मान सम्मान बढ़ाने के साथ अपने राज्य का भी मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बिहार राज खेल प्राधिकरण के तरफ से खेल और खिलाड़ियों को लेकर के कई योजनाएं चलाई जा रही है. खेल ग्राउंड पर भी विशेष काम किया जा रहा है और आने वाले समय में खेल प्रोत्साहन योजना की भी तैयारी खेल प्राधिकरण की तरफ से की गई है, जिससे कि खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति खेल छात्रवृत्ति योजना भी दी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.