पटना (दानापुर): राजधानी पटना के खगौल के लखनी बीघा में बांस से 4000 वर्गफीट में बना सीता तीर्थ मंदिर का उद्घाटन (Inauguration of Sita Tirtha Temple) बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने द्वीप प्रज्वलिन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया. इस मौके पर मंदिर के संस्थापक संजय पासवान ने बताया कि यहां हर महीने की शुक्ल नवमी को सीता सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं भाग लेंगी. वहीं हर गुरुवार को गुरु गोष्ठी होगी, जो दो घंटे तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: बिहार कृषि विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर हुए शामिल
सीता तीर्थ क्षेत्र न्यास कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल: मंदिर का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की. मंदिर में मुख्य रूप से व्यायामशाला, कर्मशाला, ज्ञानशाला और यज्ञशाला का भी निर्माण किया जाएगा. मंदिर की ओर से शोध पत्र निकाला जाएगा. यह प्रत्येक तीन महीने पर जारी होगा, जो अंग्रेजी, हिन्दी और संस्कृत में होगा. मंदिर में खास व्यायामशाला किशोर और युवाओं को जोड़ने के लिए खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सीता तीर्थ क्षेत्र न्यास कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नवनिर्मित सुनैना सभागार का भी उद्घाटन किया.
राज्यपाल ने आठ विभूतियों को किया सम्मानित: राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में 8 विभूतियों प्रेम लता मिश्र, डॉ. अनील सुलभ, उषा झा, रामाशंकर शास्त्री, मेघा अग्रवाल, सायन कुणाल, तेजराशि मेहरोत्रा, रामशरण अग्रवाल को 'सीता सखी' सम्मान से नवाजा. राज्यपाल ने उन्हें प्रसस्ति पत्र, शॉल और माता सीता की प्रतिमा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सीएनएलयू बिहार के कुलपति मृदुला मिश्र, प्रजापति ब्रह्राकुमारी ईश्वरीय वि.वि की बहन बीके कंचन, रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल, लेखक शायन कुणाल के अलावा कई विशिष्ठ लोग मौजूद थे.