पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय चिन्मय मिशन फाउंडेशन के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समलैंगिकता पर जमकर बरसे. उन्होंने गीता के उपदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस पर चुप मत बैठिए और विरोध में अपना मत दर्ज कराईए. राज्यपाल ने कहा कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने विषय सामने आया तो उन्हें बहुत आश्चर्य लगा. समलैंगिकता के विषय पर एक संस्कृति पर आघात करने का प्रयास किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें : Bihar News : 'यहां की संस्था समय से परीक्षा लेकर रिजल्ट देना उपलब्धि मानती है'.. राज्यपाल का तंज
राज्यपाल ने जताई नाराजगी : राज्यपाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में विवाह को कांट्रेक्ट नहीं माना जाता, लेकिन इस कांट्रैक्ट मानते हुए समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का विषय आ रहा था. इस पर बहुत चर्चा हो गई, लेकिन क्या आपने समाज ने इस पर अपना मत प्रकट कर दिया? अपना जो परिवार और कुटुंब संस्था है. उस पर आघात करने का यह प्रयास था. राज्यपाल ने कहा कि आज हमारे विचारों का ठीक से आदान-प्रदान हो रहा है, तो हमारे कुटुंब व्यवस्था के कारण हो रहा है. इसी पर आघात करने का जब प्रश्न आता है, तब हम चुप क्यों बैठे हैं.
"भागवत गीता का ही आदेश है, भगवान श्री कृष्ण कहते हैं चुप बैठने का समय नहीं है. आगे बढ़ो विचार करो और अपना मत सबके सामने रखो. इसके विरोध में आगे जाकर जो कहना है कह लीजिए, किसने रोका है. इसे करने की आवश्यकता थी लेकिन हमने नहीं किया, ऐसे अनेक प्रसंग आने वाले समय में आने वाले हैं सचेत रहना होगा."- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार
'आजादी के बाद भारत आगे नहीं आ सका' : राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि भारत की शक्ति विचारों की ही शक्ति है. संस्कृति की शक्ति है. आचार्य की शक्ति है, वह हमारे आध्यात्मिकता में है. हमारी आध्यात्मिकता जितनी श्रेष्ठ है, जितनी सबल है, उतनी साथ हमारी विश्व में बनती जाएगी, उसे अलग से बनाने की आवश्यकता नहीं है. जब हमारा देश 1947 में राजनीतिक रूप से आजाद हुआ तो पूरा विश्व भारत को उम्मीद की नजरों से देख रहा था कि भारत कुछ देगा, लेकिन उस समय के नेताओं ने ऐसी इच्छा शक्ति जाहिर नहीं की.
दुनिया को भारत से उम्मीद : राज्यपाल ने कहा कि जब दुनिया में कैपिटलिज्म, सोशलिज्म और कम्युनिज्म धराशाई हो गया तो हम इसे अपने यहां अपनाने लगे. विश्व को एहसास हो गया कि भारत से कुछ मिलने वाला नहीं है. लेकिन वह एक संक्रमण काल था और बीते 10 वर्षों से देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो एक बार फिर से भारत की श्रेष्ठता को दुनिया में साबित कर रहा है. हमारी वसुधैव कुटुंबकम की जो विचारधारा रही है, उस पर अमल किया जा रहा है. अब दुनिया एक बार फिर से भारत को उम्मीद की नजरों से देख रही है.