पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने ईद-उल-फित्र के मौके पर देशवासियों और बिहारवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी को इस पाक त्योहार की मुबारकबाद दी.
ईद के मौके पर राज्यपाल ने इस पर्व को आपसी प्रेम, भाईचारा और खुशी के साथ मनाने की गुजारिश की है, ताकि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भावना को मजबूती मिले. राज्यपाल फागू चौहान ने दुआ की है कि राज्य में सुख, शांति और समृद्धि का माहौल बरकरार रहे. बिहार तरक्की की राह पर लगातार आगे बढ़ता रहे. राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के दौर में फिजिकल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के निर्धारित प्रावधानों के समुचित पालन की भी गुजारिश की है.
नेक बंदों को इनाम से नवाजता है खुदा- नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से उनके घर परिवार के साथ साथ प्रदेश और देश में शांति और समृद्धि आए. सीएम ने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन इनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदो को इनाम से नवाजता हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति समृद्धि से भरा रहे.
-
कोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HX
">कोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020
जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HXकोरोना की निराशा में बिहार की ज्योति बनी उम्मीद और साहस की ज्वाला, जिसने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन.
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) May 25, 2020
जख्मी पिता को साइकिल पर बिठाकर 1300 किमी का सफर तय करने वाली देश की ज्योति को ईटीवी भारत का सलाम@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @rsprasad @ichiragpaswan @gopaljeebjp pic.twitter.com/bhysVW55HX
कोरोना से जीतेंगे- सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि भारत एक महान देश है यहां विभिन्न धर्मों, संप्रदायों और मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व- त्योहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. इसी से प्रदेश और देश को ताकत और मजबूती मिलती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना आवश्यक है. वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. आप सभी लोग घर के अंदर ही इबादत करें, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.
सूना पड़ा गांधी मैदान
हर साल गांधी मैदान में ईद की नवाज अता की जाती रही है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होते रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग घरों में ही इबादत कर रहे हैं. राज्यपाल और सीएम ने लोगों से अपील भी की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस बार ईद घर में ही मनाएं.