ETV Bharat / state

राज्यपाल की अध्यक्षता में खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड की बैठक - लाइब्रेरी बोर्ड की बैठक

राज भवन के सभाकक्ष में खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल फागू चौहान ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाइब्रेरी के आधुनिकीकरण और डिजिटलाइजेशन के लिए सर्वाधिक ध्यान दिया जाना जरूरी है ताकि यहां उपलब्ध दुर्लभ पांडुलिपियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इसका उपयोग जन सुलभ बनाया जा सके.

Governor Fagu Chauhan holds meeting in patna
Governor Fagu Chauhan holds meeting in patna
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:39 PM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में राज भवन के सभाकक्ष में खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के विकास और आधुनिकीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा

'इ-लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण और डिजिटलाइजेशन के लिए सर्वाधिक ध्यान दिया जाना जरूरी है ताकि यहां उपलब्ध दुर्लभ पांडुलिपियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इसका उपयोग जन सुलभ बनाया जा सके. वहीं, मौजूदा समय की जरूरतों के मुताबिक नए मानव संसाधनों एवं कार्य बल की कमी का मूल्यांकन करते हुए पुराने अनुपयोगी पदों की जगह नए तकनीकी कार्य बल का प्रावधान होना चाहिए.'- फागू चौहान, राज्यपाल

लाइब्रेरी के वेबसाइट को विकसित करने का निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने पुस्तकालय में भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता के साथ सांप्रदायिक सौहार्द के विकास से जुड़े विषयों पर राष्ट्रीय सेमिनार, विद्वानों के व्याख्यान और अन्य सांस्कृतिक आयोजन भी कराने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने खुदा बख्श लाइब्रेरी के वेबसाइट को भी विकसित किए जाने का सुझाव दिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार से खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के विकास के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ाने हेतु अनुरोध किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती

पुस्तकालय की निदेशक डॉ. शाइस्ता बेदार ने बताया कि पुस्तकालय में विगत 20 महीनों के दौरान शोध महत्व एवं संदर्भ महत्व के 34 प्रमुख सृजनात्मक और अवदानों का प्रकाशन किया गया है. 34 एकेडमिक सांस्कृतिक कार्य आयोजन भी उक्त अवधि में संपन्न हुए हैं. उन्होंने कहा का अनुवाद कार्य एवं शोध कार्य को भी पुस्तकालय प्रबंधन पर्याप्त प्राथमिकता प्रदान कर रहा है. बोर्ड की बैठक में पुस्तकालय में आधारभूत संरचना विकास पर भी चर्चा हुई और एकेडमिक एवं तकनीकी समितियों के माध्यम से इसके लिए समुचित प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्णय लिया गया.

पटना: राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में राज भवन के सभाकक्ष में खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के विकास और आधुनिकीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा

'इ-लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण और डिजिटलाइजेशन के लिए सर्वाधिक ध्यान दिया जाना जरूरी है ताकि यहां उपलब्ध दुर्लभ पांडुलिपियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इसका उपयोग जन सुलभ बनाया जा सके. वहीं, मौजूदा समय की जरूरतों के मुताबिक नए मानव संसाधनों एवं कार्य बल की कमी का मूल्यांकन करते हुए पुराने अनुपयोगी पदों की जगह नए तकनीकी कार्य बल का प्रावधान होना चाहिए.'- फागू चौहान, राज्यपाल

लाइब्रेरी के वेबसाइट को विकसित करने का निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने पुस्तकालय में भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता के साथ सांप्रदायिक सौहार्द के विकास से जुड़े विषयों पर राष्ट्रीय सेमिनार, विद्वानों के व्याख्यान और अन्य सांस्कृतिक आयोजन भी कराने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने खुदा बख्श लाइब्रेरी के वेबसाइट को भी विकसित किए जाने का सुझाव दिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार से खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के विकास के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ाने हेतु अनुरोध किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती

पुस्तकालय की निदेशक डॉ. शाइस्ता बेदार ने बताया कि पुस्तकालय में विगत 20 महीनों के दौरान शोध महत्व एवं संदर्भ महत्व के 34 प्रमुख सृजनात्मक और अवदानों का प्रकाशन किया गया है. 34 एकेडमिक सांस्कृतिक कार्य आयोजन भी उक्त अवधि में संपन्न हुए हैं. उन्होंने कहा का अनुवाद कार्य एवं शोध कार्य को भी पुस्तकालय प्रबंधन पर्याप्त प्राथमिकता प्रदान कर रहा है. बोर्ड की बैठक में पुस्तकालय में आधारभूत संरचना विकास पर भी चर्चा हुई और एकेडमिक एवं तकनीकी समितियों के माध्यम से इसके लिए समुचित प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.