पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के (President Draupadi Murmu ) सम्मान में बुधवार 18 अक्टूबर को राजभवन के राजेन्द्र मंडप में रात्रि भोज का आयोजन किया. भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल के सदस्य, बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह, बिहार के सांसद, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः President In Patna: पटना में प्रोटोकाल तोड़कर राष्ट्रपति ने सड़क किनारे खड़े लोगों से की मुलाकात
राष्ट्रपति का किया स्वागतः इस अवसर पर राष्ट्रपति और राज्यपाल ने सभी आमंत्रित लोगों से मुलाकात की. वहां मौजूद नेता, न्यायाधीश व अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति ने सबका अभिवादन स्वीकार किया. बता दें कि राष्ट्रपति तीन दिन के दौरे पर बिहार आई हैं. 19 अक्टूबर को मोतिहारी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. 20 अक्टूबर को गया स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगी और उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगी.
राष्ट्रपति ने सड़क किनारे खड़े लोगों से की थी मुलाकातः बिहार में कृषि रोड मैप की शुरुआत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार 18 अक्टूबर को पटना पहुंचीं थी. कृषि रोड मैप के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंची. पटना साहिब गुरुद्वारा जाने के दौरान रास्ते में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पल को अपने-अपने मोबाइक कैमरे में कैद किया. बीच सड़क पर राष्ट्रपति की गाड़ी रूकने से सुरक्षाकर्मियों के बीच थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी थी.
बिहार में चौथा कृषि रोड मैप लागूः बिहार में बुधवार 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बापू सभागार में चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत की. यह कृषि रोड मैप 2028 तक के लिए है. बिहार सरकार इस पर 1,62,000 करोड़ की राशि खर्च करेगी. बापू सभागार में सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः President Bihar Visit: 'मेरा जीवन धन्य हो गया..', पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मत्था टेका
इसे भी पढ़ेंः President Retirement Plan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रिटायरमेंट प्लान, बोलीं- 'पद छोड़ने के बाद अपने गांव जाकर खेती करूंगी'
यह भी पढ़ेंः President Bihar Visit: 'मैं भी बिहारी हूं...' बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- मेरे पूर्वज भी बिहार से ही थे..