पटना: बिहार राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन के दरबार हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘एग्जाम वॉरियर्स’’ के दूसरे संस्करण का लोकार्पण किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. वो उनकी छोटी-से-छोटी समस्याओं को भी गहराई से समझकर उनका समाधान ढ़ूंढ़ने की कोशिश करते हैं. ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपनी पूरी शक्ति और ऊर्जा के साथ उत्साहपूर्वक राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में अपना सर्वोत्तम योगदान दे सकें. यह पुस्तक उसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल है.
ये भी पढ़ें- पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीता, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई
एग्जाम वॉरियर्स बुक का विमोचन : राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि परीक्षाएं विद्यार्थियों के लिए हमेशा से परेशान और चिंतित करनेवाली चीज रही है. शिक्षक, माता-पिता एवं अन्य स्वजन और शुभचिन्तकों की अपेक्षाएं, अधिकाधिक अंक प्राप्त करने का दबाव तथा आज की गलाकाट प्रतियोगिता ने इसे और भी भयानक और दुरूह बना दिया है. इससे विद्यार्थी अवसादग्रस्त होने लगे हैं. तथा परीक्षा में कम अंक मिलने या असफल हो जाने पर अक्सर उनके द्वारा आत्महत्या कर लेने जैसी दुःखद खबरें मिलती रहती हैं.
'प्रधानमंत्री जी ने हमारे देश के नैनिहालों की इस विकट समस्या और उसके मूल कारण को समझने की कोशिश की है. इसलिए ‘कभी मन की बात’ तो कभी ‘परीक्षा पे चर्चा’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने उनसे सीधा संवाद स्थापित कर उनके मन से परीक्षा के भय को दूर कर उन्हें तनावमुक्त बनाने तथा अवसादग्रस्त होने से बचाने का हरसंभव प्रयास किया है. उन्होंने अपनी पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ में यह बताने का प्रयास किया है कि विद्यार्थी किस प्रकार तनाव रहित होकर हंसी-खुशी के वातावरण में परीक्षाएं दे सकते हैं.' - फागू चौहान, राज्यपाल
राज्यपाल फागू चौहान ने एग्जाम वॉरियर्स का किया लोकार्पण : एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि इस पुस्तक में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए अनेक विचार मंत्रों के रूप में दिए गए हैं. तथा विभिन्न विशिष्ट पहलुओं पर आधारित इन मंत्रों का रोचक विश्लेषण विद्यार्थियों को व्यापक दिशा प्रदान करते हैं. इन मंत्रों का भली भांति चिंतन कर इनके निहितार्थ को व्यवहार में लाने पर युवाओं के जीवन में इसके आश्चर्यजनक सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे.