पटना: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. दानापुर के बिहार रेजिमेंट सेंटर (Bihar Regiment) में भी आयोजन हुए. बुधवार को कार्यक्रम में बिहार गवर्नर फागु चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. दानापुर पहुंचने पर उनका स्वागत सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया द्वारा किया गया. मौके पर बीआरसी के कमांडेंट आलोक खुराना भी मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने 17 वीर नारी माताओं के साथ 7 सेना के अधिकारियों को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें- अमृत महोत्सव: बिहार के पांच रेलवे स्टेशनों पर खुला खादी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र
मौके पर 1971 की बांग्लादेश की लड़ाई में शामिल शौर्य चक्र पानेवाले सूबेदार मेजर सीपी यादव और पाकिस्तान से लड़ाई में शामिल वीर चक्र पानेवाले सूबेदार मेजर जनरल अशोक चौधरी समेत अधिकारी और वीर नारी शामिल थी.
'देश में शांति बरकरार रखने के लिए आर्मी का काफी बड़ा इतना योगदान रहा है. हमलोग आर्मी की ही वजह से शांति से जी रहें हैं. बांग्लादेश के युद्ध जितने के 50 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस मौके पर भी कार्यक्रम आयोजत की गई है. सभी वीर नारी और अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.' -फागु चौहान, राज्यपाल
'यहां 24 लोगों को सम्मानित किया गया है. इसमें 7 अधिकारियों के साथ 17 वीर नारी और चार माताएं शामिल हैं. इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव और बांग्लादेश की जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर आज कार्यक्रम किया गया था. आगे भी हम भूतपूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री को बुलाया जाएगा.' -राजपाल पुनिया, जीओसी मेजर जनरल, बिहार-झारखंड सब एरिया
बता दें कि देश की सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिय केंद्र सरकार ने अमृत महोत्सव को मनाने की शुरुआत की. इस कड़ी में बिहार रेजिमेंट सेंटर के हॉल में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 17 वीर नारी सहित 7 सेना के अधिकारियों को भी बिहार राज्यपाल फागु चौहान ने सम्मानित किया. जहां इस मौके पर पहुंची वीर नारी ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम बराबर होना चाहिए. हमारे पति ने देश के लिए जान दिया है. उन्हें जरूर याद किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव: कला संस्कृति विभाग ने किया पोर्टल का शुभारंभ, ये है विशेषताएं..