पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ईद उल फित्र के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा है कि खुशियों का यह त्योहार रमजान के पवित्र महीने के बाद आता है. रोजेदार रमजान के महीने में रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. यह त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा और एकजुटता का प्रतीक है. राज्यपाल ने इस पर्व को शांति, सद्भाव, हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है. राज्यपाल ने कामना की है कि ईद उल फित्र का त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए.
ये भी पढ़ें-पटना के गांधी मैदान में सुबह 8 बजे ईद की नमाज, पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही EID
-
ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए। समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए। समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 3, 2022ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए। समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 3, 2022
सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामनाएं संदेश में कहा है कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादत उसे उनके घर परिवार के साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी. सीएम ने कहा कि उनकी कामना है कि समाज में अमन, चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन इनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को इनाम से नवाजते हैं. खुदा सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे.
सभी धर्म के लोग पर्व में शामिल होकर बांटते हैं खुशियां: मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों संप्रदायों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्यौहार में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP