ETV Bharat / state

आज है बुद्ध पूर्णिमा, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव और अहिंसा जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है.

राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश
राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:47 AM IST

Updated : May 16, 2022, 7:59 AM IST

पटनाः पूरे देश में आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) धूम धाम से मनाई जा रही है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस इस पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों (Governor Fagu Chauhan And CM Nitish Congratulated) को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल ने इस मौके पर लोगों के सुखमय जीवन, शांति और आपसी प्रेम एवं सद्भाव की कामना की है.

ये भी पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा लोगों ने की मां कमला की संध्या आरती, न किसी के चेहरे पर दिखा मास्क, न दिखी सोशल डिस्टेसिंग

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मनुष्य और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है. सीएम ने कामना की कि भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना और मजबूत करें.

ये भी पढ़ेः पूर्णिमा के अवसर पर विष्णु पद का अद्भुत श्रृंगार, देखें तस्वीरें...

वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और शांति के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. उनके द्वारा निर्दिष्ट अष्टांगिक मार्ग जीवन को सही और सार्थक दिशा प्रदान करता है. राज्यपाल ने अनुरोध किया है कि हम सब भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अहम योगदान देने का संकल्प लें.


बता दें कि सनातन धर्म में वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 16 मई 2022 यानि आज सोमवार के दिन पड़ा है. शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है. आज दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक विशाखा नक्षत्र भी है. दरअसल विशाखा नक्षत्र से युक्त होने के कारण ही इस पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः पूरे देश में आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) धूम धाम से मनाई जा रही है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस इस पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों (Governor Fagu Chauhan And CM Nitish Congratulated) को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल ने इस मौके पर लोगों के सुखमय जीवन, शांति और आपसी प्रेम एवं सद्भाव की कामना की है.

ये भी पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा लोगों ने की मां कमला की संध्या आरती, न किसी के चेहरे पर दिखा मास्क, न दिखी सोशल डिस्टेसिंग

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मनुष्य और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है. सीएम ने कामना की कि भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना और मजबूत करें.

ये भी पढ़ेः पूर्णिमा के अवसर पर विष्णु पद का अद्भुत श्रृंगार, देखें तस्वीरें...

वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और शांति के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. उनके द्वारा निर्दिष्ट अष्टांगिक मार्ग जीवन को सही और सार्थक दिशा प्रदान करता है. राज्यपाल ने अनुरोध किया है कि हम सब भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अहम योगदान देने का संकल्प लें.


बता दें कि सनातन धर्म में वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 16 मई 2022 यानि आज सोमवार के दिन पड़ा है. शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है. आज दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक विशाखा नक्षत्र भी है. दरअसल विशाखा नक्षत्र से युक्त होने के कारण ही इस पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 16, 2022, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.