पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों, कक्षाओं की लंबित और वंचित परीक्षा के संचालन के लिए ट्रांजिट रेगुलेशन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्यपाल ने इससे संबंधित परिपत्र जारी कर दिया है.
अनुशंसा के आलोक में स्वीकृति
राज्यपाल सह कुलाधिपति ने इस विनियम को कुलपतियों की 8 सदस्यीय समिति की अनुशंसा के आलोक में स्वीकृति प्रदान की है. इस रेगुलेशन के तहत विश्वविद्यालयों के एग्जामिनेशन बोर्ड को यह अधिकार प्रदान किया गया है कि वे यूजीसी के दिशा-निर्देशों और मानकों एसओपी के आलोक में फैसला लें.
प्रावधानों में हो सकता है परिवर्तन
कोविड-19 महामारी के दौरान अकादमिक सत्र के नियमितीकरण और ससमय परीक्षाओं के आयोजन और परीक्षाफल प्रकाशन के उद्देश्य से फैसला लें. विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों और कक्षाओं की लंबित और वंचित परीक्षाओं के संचालन के लिए परीक्षा संचालन के तौर-तरीकों और प्रावधानों में परिवर्तन भी कर सकता है.
परीक्षाओं पर कोविड-19 का असर
कोविड-19 के कारण विश्वविद्यालयों के परीक्षा संचालन पर जबरदस्त असर पड़ा है. इसके कारण अगले साल सत्र को लेकर भी समस्याएं पैदा हो सकती है. उसी को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल की ओर से इसे स्वीकृति प्रदान की गई है.