ETV Bharat / state

संत रविदास जयंती पर राज्यपाल और सीएम ने दी शुभकामनाएं, लोजपा कार्यालय में भी मनी जयंती

संत रविदास जयंती के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने राज्य वासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि संत रविदास के जीवन और संदेशों से हमें सद्भावना, भाईचारा, सामाजिक, समरसता और मानवीय संवेदना को अपने जीवन में उतारने की सीख मिलती है.

राज्यपाल फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:49 PM IST

पटनाः राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने संत रविदास जयंती के अवसर पर राज्य वासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि महान संत एवं कवि रविदास के पदों से प्रेम, भक्ति, ज्ञान और कर्मशीलता की शिक्षा मिलती है. राज्यपाल ने कहा है कि संत रविदास के जीवन और संदेशों से हमें सद्भावना, भाईचारा, सामाजिक, समरसता और मानवीय संवेदना को अपने जीवन में उतारने की सीख मिलती है.

राज्यपाल ने अनुरोध किया है कि संत रविदास के जीवन आदर्शों से प्रेरणा ग्रहण करते हुए सबको देश और समाज में एकता, शांति, प्रेम और बंधुत्व के विकास हेतु संकल्पित होना चाहिए. वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पटना पार्टी कार्यालय में संत रविदास जयंती मनायी.

ये भी पढ़ें- राजू ने 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' से 'भारत रत्न' तक का सफर किया तय, जानें खासियत

संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि संत रविदास महान संत एवं अद्वितीय कवि थे. जिन्होंने सामाजिक एकता और मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि संत रविदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक है, जो समाज में एकता, भाईचारा और आपको बंधुत्व की प्रेरणा देता है.

आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी के उद्देश्यों एवं उनके आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए. संत रविदास जयंती पर कई संगठनों की ओर से कार्यक्रम कर उनके योगदान को याद भी किया गया.

लोजपा ने मनायी संत रविदास जयंती
लोजपा ने मनायी संत रविदास जयंती

लोजपा कार्यालय में मनायी जयंती
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना पार्टी कार्यालय में संत रविदास जयंती मनायी. संत शिरोमणि गुरु रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नमन किया गया. साथ में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी व प्रधान महासचिव संजय पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. चिराग पासवान ने कहा, अपने आध्यात्मिक संदेशों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें मेरा श्रद्धापूर्वक नमन है.

पटनाः राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने संत रविदास जयंती के अवसर पर राज्य वासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि महान संत एवं कवि रविदास के पदों से प्रेम, भक्ति, ज्ञान और कर्मशीलता की शिक्षा मिलती है. राज्यपाल ने कहा है कि संत रविदास के जीवन और संदेशों से हमें सद्भावना, भाईचारा, सामाजिक, समरसता और मानवीय संवेदना को अपने जीवन में उतारने की सीख मिलती है.

राज्यपाल ने अनुरोध किया है कि संत रविदास के जीवन आदर्शों से प्रेरणा ग्रहण करते हुए सबको देश और समाज में एकता, शांति, प्रेम और बंधुत्व के विकास हेतु संकल्पित होना चाहिए. वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पटना पार्टी कार्यालय में संत रविदास जयंती मनायी.

ये भी पढ़ें- राजू ने 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' से 'भारत रत्न' तक का सफर किया तय, जानें खासियत

संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि संत रविदास महान संत एवं अद्वितीय कवि थे. जिन्होंने सामाजिक एकता और मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि संत रविदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक है, जो समाज में एकता, भाईचारा और आपको बंधुत्व की प्रेरणा देता है.

आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी के उद्देश्यों एवं उनके आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए. संत रविदास जयंती पर कई संगठनों की ओर से कार्यक्रम कर उनके योगदान को याद भी किया गया.

लोजपा ने मनायी संत रविदास जयंती
लोजपा ने मनायी संत रविदास जयंती

लोजपा कार्यालय में मनायी जयंती
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना पार्टी कार्यालय में संत रविदास जयंती मनायी. संत शिरोमणि गुरु रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नमन किया गया. साथ में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी व प्रधान महासचिव संजय पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. चिराग पासवान ने कहा, अपने आध्यात्मिक संदेशों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें मेरा श्रद्धापूर्वक नमन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.