पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेदश वासियों को दुर्गा पूजा और दशहरा की बधाई और शुभकामना दी है. साथ ही इस पर्व को पारस्परिक सद्भाव, आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाने की अपील की. वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर लोगों को सचेत किया.
राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि विजयादशमी असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय, अहंकार पर विनम्रता, कटुता पर प्रेम और अनाचार पर सदाचार की विजय का प्रतीक पर्व है. इसलिए सभी बिहारवासी भक्ति और शांतिपूर्वक इस पावन पर्व को उल्लास के साथ मनाएं, ताकि हमारी गौरवपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा और राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ और समृद्ध हो सके.
भाईचारा और हर्षोउल्लास के साथ मनाएं त्योहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व हर्ष और उल्लास का पर्व है. दशहरा पर्व को विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह हमारे जीवन में संयम और आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है. इसलिए आपसी भाईचारा और हर्षोल्लास के साथ मिलकर इसे मनाएं.
'कोरोना को लेकर सचेत रहना आवश्यक'
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण संक्रमण का जो खतरा है, उसे देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. घरों से बाहर निकलते समय सभी मास्क का जरूर प्रयोग करें.